पीलीभीत: जिले में दबंगों की करतूतें हर रोज सामने आ रही हैं. इस बार दबंगों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर और फार्मासिस्ट को अपना निशाना बनाया है. बुधवार को कुछ दबंग युवक बिना मास्क पहने मरीज का इलाज कराने पहुंचे थे. जैसे ही जिला अस्पताल के डॉक्टर ने युवकों को मास्क पहनने की सलाह दी, दबंगों ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट की ही जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मचा गया.
खास बातें-
- मास्क पहनने की सलाह देने पर दबंगों ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को पीटा.
- शराब के नशे में मरीज का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे दंबग.
दरअसल, पीलीभीत जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर सुधीर कुमार व्यास और फार्मासिस्ट अवधेश कुमार नाइट डयूटी पर थे. डॉक्टर के अनुसार, रात में मरीज का इलाज कराने आए कुछ दबंग बिना मास्क के ही इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश कर रहे थे. इस पर फार्मासिस्ट अवधेश कुमार ने आरोपियों को मास्क लगाने की बात कही. इसके बाद शराब के नशे में धुत दबंगों ने फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी. वहीं बीच-बचाव करने गए डॉक्टर सुधीर कुमार व्यास को भी दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर जमकर मारा-पीटा. इस घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया.
दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के सीएमएस रतनपाल सुमन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मौके से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.