पीलीभीत: जनपद के जहानाबाद इलाके में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची ट्यूटर के घर पढ़ने गई थी. ट्यूटर बच्ची का यौन शोषण कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करके आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मासूम का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल बंद हैं. स्कूल बंद होने के चलते बच्चे पठन-पाठन के लिए कोचिंग जाते हैं. इसी दौरान जहानाबाद की रहने वाली पांच साल की बच्ची भी अपने ट्यूटर के घर पढ़ने गई थी. तभी ट्यूटर गजेंद्र ने बच्ची के साथ रेप किया. इसके बाद बच्ची दौड़ते-भागते घर आई और पूरा घटनाक्रम अपने मां-बाप को बताया. इसकी भनक लगते ही आरोपी ट्यूटर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तत्काल मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा.
कठोर से कठोर कार्रवाई का मिला आश्वासन
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही. मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.
पांच साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चालू कर दी गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है.
-जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक