पीलीभीत: जिले के थाना अमरिया क्षेत्र के लोग तेंदुए दिखायी देने के बाद से दहशत में हैं. इस तेंदुए का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गयी है.
उत्तर प्रदेश का जनपद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कारण विशेष पहचान रखता है. यहां टाइगर रिजर्व होने के कारण आए दिन वन्य जीव सड़क पर विचरण करते दिखाई देते हैं. इस बार टाइगर रिजर्व के बाहर थाना अमरिया क्षेत्र में तेंदुआ दिखायी दिया. यहां कई बार तेंदुए को पहले भी देखा गया था.
सड़क पर घूमते हुए तेंदुए का वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस बार तेंदुआ गांव में दिखायी देने के बाद, वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल रखा है. वन विभाग की टीम तेंदुए ढूंढ रही है. डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि अमरिया क्षेत्र में तेंदुए की तलाश की जा रही. हमारी टीम इसे जल्द पकड़ लेगी.