पीलीभीतः पुरनपुर तहसील परिसर में गुरुवार को भाजपा नेता और लेखपालों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. स्थानीय भाजपा नेता को लेखपालों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि स्थानीय भाजपा नेता तहसील परिसर में जाकर जाति प्रमाण बनाने के नाम पर हल्का लेखपालों को धमका रहे थे. इसके बाद लेखपालों और भाजपा नेता के बीच गाली गलौज हो गई. भाजपा नेता का कहना ही कि लेखपालो द्वारा तहसील परिसर में ही उन्हें पीटा गया. देखते ही देखते मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस का कहना है कि देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.
मामला पूरनपुर तहसील परिसर का है जहां स्थानीय भाजपा नेता राजेश अपना जाति प्रमाण पत्र लेने आए थे. भाजपा नेता का आरोप है कि इस दौरान लेखपाल द्वारा उनसे सुविधा शुल्क की मांग की गई. विरोध करने पर लेखपालों ने एकजुट होकर उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज भी की.
लेखपाल ने लगाया भाजपा नेता पर आरोप
पूरनपुर तहसील में तैनात शल्य सिंह लेखपाल ने भाजपा नेता राजेश गुप्ता पर तहसील परिसर में आकर गाली गलौज करने अभिलेखों को फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. लेखपाल ने भी पूरनपुर थाने में भाजपा नेता राजेश गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें-मामूली विवाद पर पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या
मांफी मांगने के बाद मामला हुआ खत्म
देर शाम तक भाजपा नेता और लेखपालों के बीच विवाद होता रहा. आखिरकार भाजपा नेता ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लेखपाल से लिखित माफी मांगी. तब जाकर दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हुआ. मामले पर जानकरी देते हुए पूरनपुर कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया है, देर शाम दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है.