पीलीभीत: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. पार्टियों के नेता लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर मतदताओं को रिझाना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के नेता भी प्रदेश में दौरा कर 2022 में अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा (Samajwadi Party National Vice President Kiranmoy Nanda) दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद ETV BHARAT से बातचीत करते हुए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से खुद को ठगा महसूस कर रही है. भाजपा ने जो भी काम किए वह धरातल पर नजर नहीं आए. सिर्फ इतिहास को बदलने और जनता की आवाज को दबाने का काम ही भाजपा सरकार द्वारा किया गया है. ऐसे में तमाम लोगों का झुकाव समाजवादी सरकार बनाने के लिए है. किरणमय नंदा ने कहा कि बड़ी तादाद में जुड़ रहे हैं और इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ओवैसी के यूपी में एंट्री के सवाल पर किरणमय नंदा ने कहा कि ओवैसी से समाजवादी पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. जितने लोग भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे, उतना ही सपा को फायदा होगा. क्योंकि भाजपा का वोट बैंक घटेगा और सपा का बढ़ेगा. सब लोगों को मिलकर भाजपा को हराने के लिए प्रचार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-सीएम ने दिए कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
एक सवाल के जवाब में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि 5 साल यूपी से गायब रही कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है. ऐसे में प्रियंका गांधी पर लोग भरोसा करने वाले नहीं हैं. लेकिन, अगर वह भाजपा को हराने के लिए प्रचार कर रही हैं तो इससे सपा का फायदा होगा. प्रियंका गांधी द्वारा 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देने का ऐलान पर किरणमय नंदा ने कहा कि यह कांग्रेस का मामला है कि वह किसे टिकट देती है, क्योंकि उनका कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी देखकर टिकट देने का काम करेगी, क्योंकि विधानसभा और संसद के संविधान में कहीं भी महिलाओं को आरक्षण देने का प्रावधान नहीं है.