पीलीभीत: जिले में पुलिस का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने थाने में बुलाया, जिस पर वृद्ध महिला का पोता अपनी दादी मां को स्ट्रेचर पर गंभीर अवस्था में लेकर थाने पहुंचा. थाने में स्ट्रेचर से पहुंची महिला का किसी ने वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस के बड़े अधिकारी इस गंभीर मामले में कैमरे के सामने बोलने से कतरा रहे हैं.
जानें पूरी घटना
मामला कुछ यूं है कि जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका चाट की मंगल कॉलोनी के रहने वाले राणा सरकार का कूड़ा फेंकने को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद हो गया, जिसमें पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट की. इसमें राणा सरकार की दादी तुलसी सरकार गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में तुलसी सरकार को पूरनपुर सीएचसी भर्ती कराया गया. वहीं हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
रेफर करने से पहले तुलसी सरकार के परिजन थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पूरनपुर पुलिस ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए घायल महिला के पोते को अजब फरमान सुना दिया. पुलिस ने आदेश देते हुए कहा कि घायल महिला को पहले थाने लेकर आओ उसके बाद ही रिपोर्ट लिखी जाएगी. घायल महिला का पोता स्ट्रेचर से अपनी गंभीर रूप से घायल दादी को लेकर पूरनपुर कोतवाली पहुंचा. उसके बाद घायल महिला ने पुलिस को अपनी फरियाद सुनाई.
थाने से निकलने के बाद भी पूरनपुर कोतवाल का दिल नहीं सहमा और महिला को बिना एंबुलेंस की सहायता से फिर से स्ट्रेचर के सहारे अस्पताल भेज दिया गया. थाने से स्ट्रेचर से बाहर निकलते घायल महिला का आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पीलीभीत की पूरनपुर पुलिस काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. जब इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से जानकारी लेने की बात हुई, तो पुलिस के आला अधिकारियों ने अपनी फजीहत बचाने के लिए कैमरे के सामने अपनी बात रखने से इनकार कर दिया.
घायल महिला के पोते ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए घायल महिला के पोते राणा सरकार ने बताया कि कूड़ा फेंकने को लेकर गांव में विवाद हो गया था, जिसमें पड़ोसियों ने हमारे घर में हमला कर दिया. इसमें मेरी दादी की हालत गंभीर हो गई थी और अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब इस मामले की शिकायत करने पर थाने पहुंचे तो कोतवाल ने घायल दादी को अस्पताल लाने के बाद ही रिपोर्ट लिखने की बात कही. जिस पर स्ट्रेचर के सहारे दादी को थाने लेकर पहुंचे थे.
सीएससी के डॉक्टर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए पूरनपुर सीएससी के डॉक्टर अनिकेत ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिस पर महिला को पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर किया गया है. थाने ले जाने की बात को लेकर स्ट्रेचर से यह लोग महिला को बाहर ले गए थे.