पीलीभीत: जनपद में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ित युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मीरापुर गांव के रहने वाले गंगाचरण का पत्नी ममता से मंगलवार देर शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने घर में रखा तेजाब पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामले की जानकारी लगते ही आनन-फानन में परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं, जिला अस्पताल के चिकित्सक राधेश्याम गंगवार ने बताया कि गंभीर अवस्था में तेजाब पीकर आए एक युवक को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार