पीलीभीत: जिले में 5 साल में कंपनी में इन्वेस्ट किया हुआ पैसा डबल कराने का झांसा देकर पति-पत्नी ने एक युवक को ठगी का शिकार बनाया. जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तो उसने अपने पैसे आरोपियों से वापस मांगे. पैसे वापस मांगने पहुंचे युवक के साथ आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
उमाशंकर ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मुन्नी देवी और उमाशंकर से उसकी जान पहचान थी. वर्ष 2017 में दोनों पति-पत्नी उसके घर पर आए और खुद को एक कंपनी का एजेंट बताकर 5 साल में पैसा डबल करने की स्कीम बताई. दोनों की बात में आकर उसने करीब पौने दो लाख रुपये कई किस्तों में कंपनी में इन्वेस्ट कर दिए. जिसकी रसीद मुन्नी देवी द्वारा दी गई.
इसे भी पढ़े-गृह मंत्रालय में नौकरी के नाम पर 20 लोगों से डेढ़ करोड़ ठगे, फर्जी एनसीबी अधिकारी गिरफ्तार, भाई-पिता फरार
अवधि पूरी होने के बाद जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी आनाकानी करने लगे. जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तो वह पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गया. युवक जब आरोपियों के घर अपना पैसा मांगने पहुंचा तो दोनों पति-पत्नी ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस से भी शिकायत की. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद युवक न्यायालय की शरण ली.
न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. शहर कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़े-यूपी और उत्तराखंड में ठगी करने वाला दस हजार इनामी ठग गिरफ्तार