ETV Bharat / state

पीलीभीत: कोरोना संक्रमित मरीज के भाई के संपर्क में आए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग - पीलीभीत में कोरोना संक्रमित मरीज

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अपने दौरे पर आए स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. दौरे के वक्त उनके साथ कोरोना संक्रमित मरीज का सगा भाई मौजूद था.

जिला अस्पताल पहुंचे राज्यमंत्री अतुल गर्ग
जिला अस्पताल पहुंचे राज्यमंत्री अतुल गर्ग
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 12:07 PM IST

पीलीभीत: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं. क्योंकि इस दौरे पर राज्यमंत्री के साथ कोरोना संक्रमित युवक का सगा भाई आयुष्मान मित्र भी मौजूद था. वहीं पीलीभीत के कई बीजेपी विधायक, जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें.

दरअसल, बीते 2 दिन पहले स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए जनपद पीलीभीत पहुंचे थे. यहां राज्यमंत्री के साथ बीजेपी के कई विधायक, जिला अध्यक्ष समेत कई लोग जिला अस्पताल में आए थे. जिला अस्पताल में राज्यमंत्री के आने पर कोरोना वायरस संक्रमित युवक का सगा भाई भी मौजूद था जो कि जिला अस्पताल में ही कार्यरत आयुष्मान मित्र है. इससे अन्य सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की आशंका जताई जा रही है.

बाद में आई कोरोना की रिपोर्ट
मामले की खबर तो उस वक्त हुई जब आयुष्मान मित्र के भाई की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वह 9 तारीख को दिल्ली से वापस अपने घर आया था. अब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया.

तमाम नेता थे मौजूद

जब पता चला कि संक्रमित युवक का भाई जिला अस्पताल में आयुष्मान मित्र है, तो हड़कंप मच गया. मामले का खुलासा हुआ कि युवक राज्यमंत्री अतुल गर्ग के दौरे के दौरान उनके साथ घूम रहा था. इस दौरान बीजेपी के कई विधायक नेता समेत कई पत्रकार भी मौजूद थे.

पीलीभीत: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं. क्योंकि इस दौरे पर राज्यमंत्री के साथ कोरोना संक्रमित युवक का सगा भाई आयुष्मान मित्र भी मौजूद था. वहीं पीलीभीत के कई बीजेपी विधायक, जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें.

दरअसल, बीते 2 दिन पहले स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए जनपद पीलीभीत पहुंचे थे. यहां राज्यमंत्री के साथ बीजेपी के कई विधायक, जिला अध्यक्ष समेत कई लोग जिला अस्पताल में आए थे. जिला अस्पताल में राज्यमंत्री के आने पर कोरोना वायरस संक्रमित युवक का सगा भाई भी मौजूद था जो कि जिला अस्पताल में ही कार्यरत आयुष्मान मित्र है. इससे अन्य सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की आशंका जताई जा रही है.

बाद में आई कोरोना की रिपोर्ट
मामले की खबर तो उस वक्त हुई जब आयुष्मान मित्र के भाई की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वह 9 तारीख को दिल्ली से वापस अपने घर आया था. अब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया.

तमाम नेता थे मौजूद

जब पता चला कि संक्रमित युवक का भाई जिला अस्पताल में आयुष्मान मित्र है, तो हड़कंप मच गया. मामले का खुलासा हुआ कि युवक राज्यमंत्री अतुल गर्ग के दौरे के दौरान उनके साथ घूम रहा था. इस दौरान बीजेपी के कई विधायक नेता समेत कई पत्रकार भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.