पीलीभीत: जनपद में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही हैं. यहां के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांधी स्टेडियम रोड का इलाका जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां कुछ रसूखदार लोग लगाई गई बल्लियों को हटाकर कंटेनमेंट में अपनी वीआईपी कार को ला रहे हैं और आवाजाही कर रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वॉयरल हो रहा है. इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मामला जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांधी स्टेडियम रोड पर का है, जहां जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, लेकिन बनाए गए कंटेनमेंट जोन की कुछ रसूखदारों द्वारा लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रसूखदार लोग कंटेनमेंट जोन के दोनों तरफ लगी बांस बल्ली को हटाकर अपनी गाड़ियां अंदर-बाहर कर रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रसूखदार अपनी वीआईपी गाड़ी लेकर कंटेनमेंट जोन के बाहर लगी बांस बल्ली को हटाकर अपनी गाड़ी अंदर ले जाता दिख रहा है.
एक तरफ प्रदेश सरकार कोरोनावायरस को लेकर लगातार सजग बनी हुई है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है, लेकिन जनपद पीलीभीत में कंटेनमेंट जोन का मजाक बना हुआ है. फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान ले लिया गया है, जिस पर जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
जानकारी देते हुए पीलीभीत सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर कंटेनमेंट जोन की धज्जियां उड़ाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार बांस बल्ली हटाकर कंटेनमेंट जोन के अंदर जा रही है, जिस पर संबंधित अधिकारियों से जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.