पीलीभीत: जिले मे बीएएमएस और एमडी की पढ़ाई के लिए बाहर से आने वाली छात्राओं के रहने के लिए कोई भी हॉस्टल यहां स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में नहीं है., जिससे यहां आने वाली छात्राओं के सामने सबसे बड़ी समस्या रहने की होती है. कई साल से कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल नहीं है.
![PILIBHIT NEWS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pil-03-girls-hostel-vis-upc10182_20032021152415_2003f_1616234055_845.jpg)
कई दशक पहले था हॉस्टल
कॉलेज मे कई दशक पहले गर्ल्स हॉस्टल का भवन बना था, जो काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गया था. इस कारण उसे निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया. गर्ल्स हॉस्टल के अभाव में यहां प्रवेश पाने वाली छात्राओं को पीलीभीत शहर के विभिन्न मोहल्लों, कॉलोनियों में किराए पर आवास ढूंढना पड़ता है.
4 करोड 70 लाख 32 हजार रूपये से बनेगा हॉस्टल
छात्राओं की इस समस्या को दूर करने के लिए शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय आयुर्वेदिक कालेज परिसर में नए गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी थी. इसके निर्माण के लिए 4 करोड़ 70 लाख 32 हजार रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया था.
25% कार्य हुआ पूरा
कॉलेज मे गर्ल्स हॉस्टल के लिए स्वीकृत बजट का पचास फीसदी धनराशि अवमुक्त किए जाने के बाद हॉस्टल का निर्माण शुरू हो चुका है. अब तक लगभग 25 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
वर्तमान मे 100 छात्राए हैं
गर्ल्स हॉस्टल पूरा बनने के बाद इस हॉस्टल में 84 छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा. इस समय कॉलेज में बीएएमएस और एमडी की लगभग सौ छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं. इन्हें शहर के विभिन्न मोहल्लों, कॉलोनियों में किराए के कमरों में रहना पड़ रहा है.
ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल की कमी कॉलेज में महसूस की जा रही है, लेकिन आने वाले समय में आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएगा. इस गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के लिए 84 सीटें उपलब्ध रहेंगी.