ETV Bharat / state

Murder in Pilibhit: शराब पीने के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, परिजनों ने सड़क किया जाम - Relatives jammed outside city police station

पीलीभीत में सरेआम शराब पीने के दौरान विवाद के बाद चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया.

Murder in Pilibhit
Murder in Pilibhit
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:44 PM IST

पीलीभीत: शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हत्या से गुस्साए परिजनों गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया.


शहर कोतवाली क्षेत्र के के सराय शराब भट्टी निवासी गौरीशंकर (34) घर के ही नजदीक शराब पीने के लिए गए थे. इस दौरान कुछ युवकों से गौरीशंकर का विवाद हो गया. विवाद के बीच दबंग युवकों ने गौरीशंकर की चाकू से गोदकर घायल कर दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, चाकू मारने की सूचना पर पहुंचे परिजन गौरी शंकर को इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खुलेआम हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शहर कोतवाली के गेट के बाहर जाम लगा दिया. हंगामा के बीच मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स शहर कोतवाली पहुंच गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.



पीलीभीत एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही इस हत्या में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मोल-भाव के विवाद में सब्जी विक्रेता के भाई को ईंट से कुचला, अस्पताल में मौत

पीलीभीत: शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हत्या से गुस्साए परिजनों गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया.


शहर कोतवाली क्षेत्र के के सराय शराब भट्टी निवासी गौरीशंकर (34) घर के ही नजदीक शराब पीने के लिए गए थे. इस दौरान कुछ युवकों से गौरीशंकर का विवाद हो गया. विवाद के बीच दबंग युवकों ने गौरीशंकर की चाकू से गोदकर घायल कर दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, चाकू मारने की सूचना पर पहुंचे परिजन गौरी शंकर को इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खुलेआम हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शहर कोतवाली के गेट के बाहर जाम लगा दिया. हंगामा के बीच मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स शहर कोतवाली पहुंच गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.



पीलीभीत एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही इस हत्या में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मोल-भाव के विवाद में सब्जी विक्रेता के भाई को ईंट से कुचला, अस्पताल में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.