पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामले 24 हो गए हैं.
जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सजग है. बुधवार सुबह कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. ये सभी दिल्ली, मुंबई और हरियाणा से पैदल अपने घर पीलीभीत पहुंचे थे. संदिग्ध होने पर चारों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. बुधवार सुबह चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में चारों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं प्रशासन चारों के संपर्क में आए लोगों को लगातार ट्रेस कर रहा है और लोगों को लगातार होम क्वारंटाइन करा रहा है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 28 हो गई है, जिसमें चार लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पीलीभीतः जिले के रानीगंज और प्रसादपुर क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित