ETV Bharat / state

चार आरोपियों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

पीलीभीत जिले में पुलिस के मुखबिर की सटोरियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी अभी फरार हैं.

चार आरोपियों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट
चार आरोपियों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 11:06 PM IST

पीलीभीतः जिले में सट्टा कारोबारियों द्वारा एक युवक की बेदर्दी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को गुमराह करने के 48 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक युवक का शव बरामद कर लिया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरपुर निवासी सरकार हुसैन का कहना है कि 22 फरवरी को उसके भाई दिन्ना को गांव के रहने वाले फरमान, फरहान, रेहान और आरिफ नाम के चार युवक घर से बुलाकर ले गए थे. दिन्ना जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाये.

वहीं 23 फरवरी को परिजनों ने चारों आरोपियों पर युवक की हत्या किए जाने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. परिवार जनों का आरोप था कि चारों आरोपी सट्टे का कारोबार करते हैं. बीते दिनों पुलिस से मुखबरी करने को लेकर मृतक दिन्ना से आरोपियों का झगड़ा हुआ था. इसी के चलते चारों आरोपी मृतक को घर से बुलाकर ले गए और हत्या कर दी.

पढ़ेंः एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल ने दी जान, एक ही फंदे से लटके मिले शव

परिजनों से मिली शिकायत के बाद पूरनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेहान नाम के एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इस पूरे मामले में रेहान ने पुलिस से पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया. लेकिन पुलिस को शव बरामद कराने के लिए आरोपी 48 घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा.

शुक्रवार को चारों आरोपियों में से एक अन्य आरोपी ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर करते हुए पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव बरामदगी का प्रयास किया. इस दौरान हरीपुर रेंज के जंगल से मृतक दिन्ना का शव बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने मृतक को पेड़ से चेन की मदद से बांधकर हाथों की नसें काट दी थी. और मौत के घाट उतारने के लिए मृतक के शरीर पर गोली भी दागी गई थी. अब पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फरार चल रहे भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

पीलीभीतः जिले में सट्टा कारोबारियों द्वारा एक युवक की बेदर्दी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को गुमराह करने के 48 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक युवक का शव बरामद कर लिया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरपुर निवासी सरकार हुसैन का कहना है कि 22 फरवरी को उसके भाई दिन्ना को गांव के रहने वाले फरमान, फरहान, रेहान और आरिफ नाम के चार युवक घर से बुलाकर ले गए थे. दिन्ना जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाये.

वहीं 23 फरवरी को परिजनों ने चारों आरोपियों पर युवक की हत्या किए जाने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. परिवार जनों का आरोप था कि चारों आरोपी सट्टे का कारोबार करते हैं. बीते दिनों पुलिस से मुखबरी करने को लेकर मृतक दिन्ना से आरोपियों का झगड़ा हुआ था. इसी के चलते चारों आरोपी मृतक को घर से बुलाकर ले गए और हत्या कर दी.

पढ़ेंः एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल ने दी जान, एक ही फंदे से लटके मिले शव

परिजनों से मिली शिकायत के बाद पूरनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेहान नाम के एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इस पूरे मामले में रेहान ने पुलिस से पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया. लेकिन पुलिस को शव बरामद कराने के लिए आरोपी 48 घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा.

शुक्रवार को चारों आरोपियों में से एक अन्य आरोपी ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर करते हुए पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव बरामदगी का प्रयास किया. इस दौरान हरीपुर रेंज के जंगल से मृतक दिन्ना का शव बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने मृतक को पेड़ से चेन की मदद से बांधकर हाथों की नसें काट दी थी. और मौत के घाट उतारने के लिए मृतक के शरीर पर गोली भी दागी गई थी. अब पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फरार चल रहे भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.