पीलीभीत: जिले में मंगलवार को जिम कार्बेट से आई टीम ने एक बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर लिया. इसके बाद बुधवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में रेस्क्यू सेंटर न होने के चलते बाघिन को कानपुर जू भेज दिया गया.
बाघिन ने तीन लोगों को किया था जख्मी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में पिछले कई दिनों से बाघिन की चहल कदमी देखने को मिल रही थी. पिछले 2 दिनों में बाघिन ने तीन लोगों पर हमला किया था, जिसमें एक की मौत भी हो गई थी. बाघिन के हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन चौकी को आग के हवाले कर दिया था और जमकर तोड़फोड़ की थी. बाद में बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जिम कार्बेट नेशनल पार्क से दो सदस्यीय टीम आई और मंगलवार शाम बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया.
भेजा गया कानपुर
बाघिन की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए 4 दिनों के लिए कानपुर जू भेजा गया, क्योंकि पीलीभीत में रेस्क्यू सेंटर नहीं है. बाद में बाघिन की गतिविधि के अनुसार उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.