ETV Bharat / state

पीलीभीत जिला जेल में बवाल, सब्जी काटते वक्त 2 बंदियों में खूनी संघर्ष, गले पर धारदार हथियार से वार - Pilibhit District Jail

पीलीभीत जिला जेल से 2 बंदियों के बीच खूनी संघर्ष का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां संघर्ष के दौरान एक बंदी ने दूसरे बंदी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पढ़िए पूरी खबर.

घायल कैदी.
घायल कैदी.
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 1:48 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिला जेल में बंद 2 बंदियों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. संघर्ष के दौरान एक बंदी ने दूसरे बंदी के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. फिलहाल घटना के दौरान घायल हुए बंदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी देते डॉ एसएस चौहान.



जानकारी के मुताबिक बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगरिया सितारगंज के रहने वाले रंजीत को 18 नवंबर को बीसलपुर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के मामले में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था. जहां न्यायालय ने रंजीत को जेल भेज दिया था. बुधवार को जिला जेल में रंजीत व अन्य कैदी खाना बनाने के लिए सब्जी काट रहे थे. इस दौरान रंजीत की किसी अन्य कैदी से लड़ाई हो गई. जहां दूसरे कैदी ने धारदार हथियार से रंजीत की गर्दन पर वार कर दिया. जिसमें रंजीत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में जेल पुलिस द्वारा घायल रंजीत को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम घायल बंदी का इलाज कर रही है.

जेल की निगरानी पर उठे सवाल
हालांकि जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर कड़ी सुरक्षा के दावे किए जाते हैं, लेकिन जेल के अंदर ही 2 बंदियों के बीच लड़ाई के चलते हुए खूनी संघर्ष से जेल के अंदर निगरानी व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के प्रभारी जेल अधीक्षक संजय राय ने बताया कि सब्जी काटते वक्त 2 बंदियों के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें एक बंदी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया है.

इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबाद जिला जेल बवाल: कैदियों के हमले में 30 सिपाही घायल

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिला जेल में बंद 2 बंदियों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. संघर्ष के दौरान एक बंदी ने दूसरे बंदी के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. फिलहाल घटना के दौरान घायल हुए बंदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी देते डॉ एसएस चौहान.



जानकारी के मुताबिक बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगरिया सितारगंज के रहने वाले रंजीत को 18 नवंबर को बीसलपुर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के मामले में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था. जहां न्यायालय ने रंजीत को जेल भेज दिया था. बुधवार को जिला जेल में रंजीत व अन्य कैदी खाना बनाने के लिए सब्जी काट रहे थे. इस दौरान रंजीत की किसी अन्य कैदी से लड़ाई हो गई. जहां दूसरे कैदी ने धारदार हथियार से रंजीत की गर्दन पर वार कर दिया. जिसमें रंजीत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में जेल पुलिस द्वारा घायल रंजीत को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम घायल बंदी का इलाज कर रही है.

जेल की निगरानी पर उठे सवाल
हालांकि जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर कड़ी सुरक्षा के दावे किए जाते हैं, लेकिन जेल के अंदर ही 2 बंदियों के बीच लड़ाई के चलते हुए खूनी संघर्ष से जेल के अंदर निगरानी व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के प्रभारी जेल अधीक्षक संजय राय ने बताया कि सब्जी काटते वक्त 2 बंदियों के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें एक बंदी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया है.

इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबाद जिला जेल बवाल: कैदियों के हमले में 30 सिपाही घायल

Last Updated : Nov 23, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.