ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में किसान के बेटे को गोली मारी, हालत नाजुक - up news in hindi

पीलीभीत में पुरानी रंजिश के चलते एक किसान के बेटे को गोली मार दी गयी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसकी हालत नाजुक बता रहे हैं.

farmers son shot injured in pilibhit
farmers son shot injured in pilibhit
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 9:39 PM IST

पीलीभीत: जिले के बिलसंडा थाना के गांव शीतलपुर में सोमवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक किसान के पुत्र को गोली मार दी. पेट में गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे नगर के बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. यहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.


आपको बता दें कि बिलंसडा थाना क्षेत्र के गांव शीतलपुर मरौरी निवासी चमकोर सिंह का 21 वर्षीय बेटा फैशन जीत सिंह सोमवार की शाम को अपने खेत से वापस घर के लिए लौट रहा था. बताया जा रहा है कि गोली उसके पेट में लगी. युवका बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब भी नाजुक है. घायल की मां अमरजीत कौर ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी के लोगों की 20 साल से नहीं दूर हुई परेशानी, कई कॉलोनियों में कमर तक भरा पानी


बिलसंडा थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर, किसान के घायल पुत्र को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि अभी किसी भी आरोपी के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीत में जुलाई महीने में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया था. थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के चर्चित कुमार होटल में गला दबाकर महिला की हत्या की गई थी. 23 जुलाई को थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के कुमार होटल में महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए शहर में पोस्टर लगाए थे और वारदात का खुलासा करते हुए थाना जहानाबाद क्षेत्र निवासी महेश मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया गया कि महेश ने ब्लैकमेल करने के कारण महिला की हत्या की थी.

पीलीभीत: जिले के बिलसंडा थाना के गांव शीतलपुर में सोमवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक किसान के पुत्र को गोली मार दी. पेट में गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे नगर के बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. यहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.


आपको बता दें कि बिलंसडा थाना क्षेत्र के गांव शीतलपुर मरौरी निवासी चमकोर सिंह का 21 वर्षीय बेटा फैशन जीत सिंह सोमवार की शाम को अपने खेत से वापस घर के लिए लौट रहा था. बताया जा रहा है कि गोली उसके पेट में लगी. युवका बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब भी नाजुक है. घायल की मां अमरजीत कौर ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी के लोगों की 20 साल से नहीं दूर हुई परेशानी, कई कॉलोनियों में कमर तक भरा पानी


बिलसंडा थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर, किसान के घायल पुत्र को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि अभी किसी भी आरोपी के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीत में जुलाई महीने में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया था. थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के चर्चित कुमार होटल में गला दबाकर महिला की हत्या की गई थी. 23 जुलाई को थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के कुमार होटल में महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए शहर में पोस्टर लगाए थे और वारदात का खुलासा करते हुए थाना जहानाबाद क्षेत्र निवासी महेश मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया गया कि महेश ने ब्लैकमेल करने के कारण महिला की हत्या की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.