ETV Bharat / state

दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, NH-730 पर लगाया जाम

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 8:57 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ पीलीभीत के किसान भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं. हालांकि किसानों को रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया. जिससे नाराज किसानों ने एनएच 730 पर चक्का जाम करना शुरू कर दिया.

pilibhit
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

पीलीभीतः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. पीलीभीत से भी किसानों का दल दिल्ली के लिए रवाना है. जैसे ही पुलिस को किसानों के दिल्ली जाने की सूचना मिली, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को रोक दिया. जिससे नाराज किसानों ने पीलीभीत पूरनपुर एनएच 730 पर चक्का जाम करना शुरू कर दिया. जिससे बड़ी संख्या में यात्री भी हाईवे पर फंसे हुए हैं.

पीलीभीत में किसानों का प्रदर्शन

ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली जा रहे थे किसान
मामला सेहरामऊ थाना क्षेत्र के चौकी गढ़वा क्षेत्र का है. जहां पंजाब पैलेस के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे. सूचना मिलते ही सीओ, एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को रोक दिया. जिसके बाद किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही.

नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम
प्रशासन ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया, तो किसान पंजाब पैलेस के सामने ही एनएच 730 पर बैठ गये. जिससे हाईवे पर जाम लग गया. प्रशासन लगातार किसानों को हटाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं.

किसानों ने की दिल्ली जाने की मांग
किसानों का कहना है कि उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए. वह हाईवे से जाम खत्म कर देंगे. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर उन्हें यहां से आगे नहीं जाने दिया गया, तो वह हाईवे पर बैठकर ही प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

'जाम के लिए पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार'
किसान गुरमीत सिंह ने बताया कि जाम हम लोगों ने नहीं, बल्कि पुलिस वालों ने लगवाया है. हम लोग शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली जा रहे थे. तभी पुलिस और प्रशासन ने आकर हमें रोक लिया. जिसके चलते मजबूरन हमें हाईवे पर जाम लगाना पड़ा.

पीलीभीतः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. पीलीभीत से भी किसानों का दल दिल्ली के लिए रवाना है. जैसे ही पुलिस को किसानों के दिल्ली जाने की सूचना मिली, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को रोक दिया. जिससे नाराज किसानों ने पीलीभीत पूरनपुर एनएच 730 पर चक्का जाम करना शुरू कर दिया. जिससे बड़ी संख्या में यात्री भी हाईवे पर फंसे हुए हैं.

पीलीभीत में किसानों का प्रदर्शन

ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली जा रहे थे किसान
मामला सेहरामऊ थाना क्षेत्र के चौकी गढ़वा क्षेत्र का है. जहां पंजाब पैलेस के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे. सूचना मिलते ही सीओ, एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को रोक दिया. जिसके बाद किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही.

नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम
प्रशासन ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया, तो किसान पंजाब पैलेस के सामने ही एनएच 730 पर बैठ गये. जिससे हाईवे पर जाम लग गया. प्रशासन लगातार किसानों को हटाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं.

किसानों ने की दिल्ली जाने की मांग
किसानों का कहना है कि उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए. वह हाईवे से जाम खत्म कर देंगे. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर उन्हें यहां से आगे नहीं जाने दिया गया, तो वह हाईवे पर बैठकर ही प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

'जाम के लिए पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार'
किसान गुरमीत सिंह ने बताया कि जाम हम लोगों ने नहीं, बल्कि पुलिस वालों ने लगवाया है. हम लोग शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली जा रहे थे. तभी पुलिस और प्रशासन ने आकर हमें रोक लिया. जिसके चलते मजबूरन हमें हाईवे पर जाम लगाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.