नई दिल्ली: भारत का घरेलू टूर्नामेंट दिलीफ ट्रॉफी 2024 इन दिनों खेली जा रही है. भारत ए और भारत सी के बीच खेले जा रहे मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देख फैंस ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. दरअसल इस मैच में इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक कमाल का कैच पकड़ा और दर्शकों के बीच सनसनी फैला दी. ये कैच इंडिया एक के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रियान पराग का था.
रुतुराज गायकवाड़ ने पकड़ा रियान पराग का हैरतअंगेज कैच
दअसल इस मैच की दूसरी पारी में रियान पराग इंडिया ए की ओर से 101 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 73 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय इंडिया सी की ओर से गौरव यादव उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे. गौरव की लेंथ बॉल पर रियान पराग ने लेग साइड की ओर आगे निकलकर कवर्स के ऊपर से एक तूफानी शॉट खेला. गेंद उनके बल्ले से लगकर तेजी से कवर्स के ऊपर से निकल रही थी कि तभी मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे, इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया.
One-handed STUNNER! 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 21, 2024
Ruturaj Gaikwad is on fire on the field. He's pulled off yet another splendid catch, this time to dismiss Riyan Parag 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/QkxvrUnnhz pic.twitter.com/6IcU3wwk2X
इस शानदार कैच के साथ ही रियान पराग की पारी का अंत हो गया. रियान के आउट होते ही मैदान में दर्शकों के बीच सन्नाटा फैल गया. इस कैच के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस मैच में इंडिया ए ने पहली पारी में 279 रन बनाए थे और जवाब में इंडिया सी की टीम ने 234 रन बनाए. इंडिया ए अब तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 270 रन बना चुकी है. अब ये मैच काफी दिलचस्प हो चुका है, चौथे दिन मैच अपने परिणाम की ओर बढ़ सकता है.