सीतापुर: हर्रैया फत्तेपुर गांव में गैर इरादतन हत्या के आरोपी एक युवक ने पुलिस के खौफ में आत्महत्या कर ली. दरअसल, युवक गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी था. इसके चलते पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के भय में युवक ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्रैया फत्तेपुर में गुरुवार को भोजपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके परिजनों ने गांव के ही सत्यपाल, जयकरन और हिटलर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. इस मामले में महोली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सत्यपाल व जयकरन को गिरफ्तार कर लिया. हिटलर की तलाश कर रही थी.
बताते हैं कि अभियुक्त हिटलर की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की थी. पुलिस के डर से सहमे हिटलर ने जान दे दी. हिटलर का भाई सुबह सोकर उठा और घर के बाहर आया तो उसने देखा हिटलर ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों द्वारा तहरीर देने की बात कही गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बंद कमरे में चल रहे धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा, पुलिस ने छापा मारकर 5 को किया गिरफ्तार