ETV Bharat / state

जमीन नाम करने से पिता ने किया इनकार तो शराबी बेटे ने लगाई सिलेंडर में आग - Puranpur Police Station Area

शराब के नशे में धुत युवक ने पिता पर जमीन नाम कराने का दबाव बनाया. जब पिता ने इनकार किया तो बेटे ने घर में रखे सिलेंडर में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी बेटे को हिरासत में लिया है.

etv bharat
पिता ने किया जमीन नाम करने से इंकार तो शराबी बेटे ने लगाई सिलेंडर में आग
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:52 PM IST

पीलीभीत. शराब के नशे में धुत युवक ने पिता पर जमीन नाम कराने का दबाव बनाया. जब पिता ने इनकार किया तो बेटे ने घर में रखे सिलेंडर में आग लगा दी. आग देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी बेटे को हिरासत में लिया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुघचाई के रहने वाले रामेश्वर का आरोप है कि उनका बेटा सुनील उन पर जमीन नाम कराने का दबाव बनाता है. इसी के चलते शनिवार को शराब के नशे में धुत होकर सुनील श्रीवास्तव ने अपने पिता के साथ गाली -गलौज की, जब पिता ने जमीन नाम कराने से इंकार कर दिया तो सुनील ने घर में रखे सिलेंडर में आग लगा दी. आग लगने की सूचना से आस-पास हड़कंप मच गया. बमुश्किल लोगों ने आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ेंः नशे में धुत युवक का तमंचे के साथ डांस करने का वीडियो वायरल

रामेश्वर की मानें तो उनके छोटे बेटे की पत्नी कुछ दिन पहले बीमार हो गई थी. उन्होंने अपनी कुछ खेती भेजकर बेटे की पत्नी का इलाज कराया था, जिसके बाद सुनील अक्सर अपने पिता से जमीन नाम कराने को लेकर झगड़ा करता था. इस मामले की सूचना आसपास मौजूद लोगों की ओर से पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पूरनपुर थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है. पुलिस का कहना है कि परिजन अगर कोई तहरीर देते हैं तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत. शराब के नशे में धुत युवक ने पिता पर जमीन नाम कराने का दबाव बनाया. जब पिता ने इनकार किया तो बेटे ने घर में रखे सिलेंडर में आग लगा दी. आग देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी बेटे को हिरासत में लिया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुघचाई के रहने वाले रामेश्वर का आरोप है कि उनका बेटा सुनील उन पर जमीन नाम कराने का दबाव बनाता है. इसी के चलते शनिवार को शराब के नशे में धुत होकर सुनील श्रीवास्तव ने अपने पिता के साथ गाली -गलौज की, जब पिता ने जमीन नाम कराने से इंकार कर दिया तो सुनील ने घर में रखे सिलेंडर में आग लगा दी. आग लगने की सूचना से आस-पास हड़कंप मच गया. बमुश्किल लोगों ने आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ेंः नशे में धुत युवक का तमंचे के साथ डांस करने का वीडियो वायरल

रामेश्वर की मानें तो उनके छोटे बेटे की पत्नी कुछ दिन पहले बीमार हो गई थी. उन्होंने अपनी कुछ खेती भेजकर बेटे की पत्नी का इलाज कराया था, जिसके बाद सुनील अक्सर अपने पिता से जमीन नाम कराने को लेकर झगड़ा करता था. इस मामले की सूचना आसपास मौजूद लोगों की ओर से पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पूरनपुर थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है. पुलिस का कहना है कि परिजन अगर कोई तहरीर देते हैं तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.