पीलीभीत: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव शहर की साफ सफाई व्यवस्था को देखने के लिए अचानक सड़क पर निकले. इस दौरान एक नाले को देख जिलाधिकारी बिफर पड़े और तत्काल प्रभाव से नगरपालिका अधिकारी और अध्यक्ष को एक हफ्ते के अंदर सभी नाले साफ करने के आदेश दिए.
जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण
पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मानसून के मद्देनजर शहर की साफ सफाई की व्यवस्थाओं का अचानक जायजा लेने के लिए निकले. तभी शहर के एक नाले को देख डीएम भड़क उठे और नगर पालिका अधिकारी निशा मिश्रा को जमकर फटकार लगाई. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष विमला जायसवाल और नगर पालिका अधिकारी को एक हफ्ते के अंदर शहर के सभी नाले की सफाई करने के आदेश दिए.
साफ सफाई का लिया गया जायजा
बता दें कि हिमालय की तलहटी में बसा पीलीभीत तराई क्षेत्र में आता है, जिसके चलते हर साल बारिश के समय में जनपद में जमकर पानी बरसता है. बरसात के बाद सभी नाले नालियां चोक हो जाते हैं और पूरे शहर में जमकर गंदगी हो जाती है. इस बार गंदगी से शहर को बचाने के लिए डीएम वैभव श्रीवास्तव बेहद सजग दिखाई दे रहे हैं. डीएम आए दिन साफ सफाई का जायजा लेने के लिए शहर के दौरे पर भी निकल पड़ते हैं.
मानसून को देखते हुए बारिश से पहले ही शहर के सभी नालों को साफ कराया जा रहा है, जिससे बारिश के समय में किसी भी तरह की कोई गंदगी ना हो सके. शहर साफ सुथरा बना रहे सके.
वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी, पीलीभीत