पीलीभीतः नवनियुक्त डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार(DM Praveen Kumar Lakshakar) ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम को जिला अस्पताल में मरीजों को परोसे जाने वाली दाल पतली नजर आई. फिलहाल डीएम ने इस पूरे मामले में सुधार के दिशा निर्देश दिए हैं.
दरअसल, पीलीभीत के तत्कालीन डीएम पुलकित खरे(DM Pulkit Khare) का तबादला होने के बाद नवागत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने चार्ज संभाल लिया. चार्ज संभालने के बाद डीएम ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. डीएम के जिला अस्पताल में पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में सीएमओ और सीएमएस समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. डीएम ने जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल समेत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान डीएम मरीजों से बातचीत करते भी नजर आए.
डीएम स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत(reality of health services) परखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान डीएम ने भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया. मरीजों को दी जाने वाली दाल निरीक्षण के दौरान पतली नजर आई. इसको लेकर डीएम ने सीएमएस को सुधार के निर्देश जारी किए. निरीक्षण के दौरान जिला महिला अस्पताल का अल्ट्रासाउंड रूम भी बंद मिला.
पढ़ेंः बाढ़ को लेकर वरुण गांधी का सरकार पर तंज, कहा- सब कुछ जानते हुए, हम सोए क्यों रहते हैं
जिला पुरुष अस्पताल के बाद जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम के सामने मरीजों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया. कहीं अल्ट्रासाउंड न होने का मामला, तो कहीं डॉक्टरों के समय से न पहुंचने का मामला.
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए अस्पताल में औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान छुटपुट कमियां नजर आए हैं. साफ-सफाई जैसे तमाम मुद्दों का दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का मामला भी संज्ञान में आया है. शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा.
पढ़ेंः इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच हाथापाई और झड़प, तोड़े गेट के ताले