पीलीभीतः जिले में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसपी जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से जिले में निरीक्षण किया. इस दौरान जिले को दोनों अधिकारी अमरिया पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाके हिमकरपुर और नगरिया कॉलोनी में बाढ़ प्रबंधों का जायजा लिया.
हिमालय की तलहटी में बसे पीलीभीत तराई क्षेत्र में अक्सर पहाड़ों में होने वाली लगातार बरसात से हर साल बाढ़ का असर देखने को मिलता है, जिसके चलते जनपद पीलीभीत के कई इलाके बाढ़ प्रभावित हो जाते हैं और जमकर कटान होती है. गुरुवार को जनपद पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से अमरिया तहसील के हिमकरपुर और नगरिया कॉलोनी पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया.
इसके आलावा डीएम ने सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए किए गए कामों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सिंचाई विभाग को बिना किसी लापरवाही के बेहतर तरीके से काम करने के सख्त आदेश दिए. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों के पास गांव में रहने वाले लोगों से बातचीत की और हर संभव सहायता की बात कही.
पुलकित खरे ने बताया कि जनपद पीलीभीत में बाढ़ एक बेहद गंभीर समस्या है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी तरह के खास इंतजाम किए गए हैं. आज पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से अमरिया के हिमकरपुर और नगरिया कॉलोनी का जायजा लिया. जहां पर बाढ़ के लिए सिंचाई विभाग द्वारा किए गए सभी इंतजामों का भी निरीक्षण किया गया और बिना किसी लापरवाही से काम करने का आदेश दिया गया है.