ETV Bharat / state

पीलीभीत में पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, देखें रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 1:23 PM IST

यूपी में कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. पीलीभीत जिले में चुनाव के तीसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

देखें रिपोर्ट
देखें रिपोर्ट

पीलीभीत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गई है. जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर तैयारी पूरी हो चुकी है.

पीलीभीत में ग्राम प्रधान के 720, ग्राम पंचायत सदस्य के 8881, क्षेत्र पंचायत सदस्य 845, जिला पंचायत सदस्य 34 पदों पर तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए 904 मतदान केंद्र और 2056 बूथ बनाए गए हैं. इन पर 12,79,302 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारियों में जुटा है.

नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी
जिले में विभिन्न पदों के लिए संभावित प्रत्याशी आगामी 13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला मजिस्ट्रेट चुनाव संबंधी तैयारियों की निगरानी खुद कर रहे हैं. मताधिकार से कोई वंचित न रहे, इसके लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : नहीं बनाया फर्जी वोट तो पीट-पीटकर मार डाला

48 घंटे पहले बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
मतदान से 48 घंटे पहले शराब, भांग समेत अन्य मादक पदार्थों की दुकानें बंद कर दी जाएंगी. इन दुकानों को मतगणना संपन्न होने तक यानी 2 मई को भी बंद रखा जाएगा. डीएम पुलकित खरे ने समस्त अधिकारियों को सख्ती से आदेशों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
जिले में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 4000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही 3500 सिपाहियों की भी जिम्मेदारी तय की गई है. जिले में मतदान प्रक्रिया के दौरान 900 हेड कॉन्स्टेबल, 550 सब इंस्पेक्टर और 50 इंस्पेक्टर चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए लगाए जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न बूथों पर और संवेदनशील इलाकों में चार कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पीलीभीत में ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

रिजर्व फोर्स की होगी व्यवस्था
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस महकमे ने रिजर्व फोर्स की व्यवस्था की है. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन वॉर्ड भी बनाया गया है. किसी भी पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे इसी अस्पताल में रखा जाएगा. उनके स्थान पर रिजर्व फोर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी.

2056 बूथों पर तैनात होंगे 8 हजार से अधिक कर्मचारी
मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए 2056 बूथों पर 8,224 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही रिजर्व में भी पोलिंग पार्टियों को रखा जाएगा. किसी भी विपरीत परिस्थितियों में इन पोलिंग पार्टियों की सहायता ली जाएगी. इस पूरे मामले की जानकारी पीलीभीत के वित्त एवं राजस्व के एडीएम अतुल कुमार सिंह ने दी है. एडीएम अतुल सिंह का कहना है कि एक बूथ पर 4 लोगों की पोलिंग पार्टी को भेजा जाएगा. इसमें एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक मतदान अधिकारी द्वितीय और एक मतदान अधिकारी तृतीय होगा.

इसे भी पढ़ें : आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, दर्ज हुआ पहला मुकदमा

पोलिंग पार्टियों और पुलिस टीम को मिलेगी किट
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टियों और पुलिस टीम पर सदस्यों को एक किट उपलब्ध कराई जाएगी. इसका मतदान प्रक्रिया के दौरान अहम रोल होगा. किट में मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. इस किट के साथ ही पोलिंग पार्टियां और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, ताकि पोलिंग पार्टियों और पुलिस टीम को संक्रमण से बचाया जा सके.

कई मजिस्ट्रेट होंगे तैनात
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 87 सेक्टर मजिस्ट्रेट 18 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. साथ ही ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए 83 ARO और जिला पंचायत चुनाव के लिए तीन ARO की जिम्मेदारी तय की गई है. वहीं पूरे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी 8 RO करेंगे.

पीलीभीत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गई है. जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर तैयारी पूरी हो चुकी है.

पीलीभीत में ग्राम प्रधान के 720, ग्राम पंचायत सदस्य के 8881, क्षेत्र पंचायत सदस्य 845, जिला पंचायत सदस्य 34 पदों पर तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए 904 मतदान केंद्र और 2056 बूथ बनाए गए हैं. इन पर 12,79,302 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारियों में जुटा है.

नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी
जिले में विभिन्न पदों के लिए संभावित प्रत्याशी आगामी 13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला मजिस्ट्रेट चुनाव संबंधी तैयारियों की निगरानी खुद कर रहे हैं. मताधिकार से कोई वंचित न रहे, इसके लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : नहीं बनाया फर्जी वोट तो पीट-पीटकर मार डाला

48 घंटे पहले बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
मतदान से 48 घंटे पहले शराब, भांग समेत अन्य मादक पदार्थों की दुकानें बंद कर दी जाएंगी. इन दुकानों को मतगणना संपन्न होने तक यानी 2 मई को भी बंद रखा जाएगा. डीएम पुलकित खरे ने समस्त अधिकारियों को सख्ती से आदेशों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
जिले में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 4000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही 3500 सिपाहियों की भी जिम्मेदारी तय की गई है. जिले में मतदान प्रक्रिया के दौरान 900 हेड कॉन्स्टेबल, 550 सब इंस्पेक्टर और 50 इंस्पेक्टर चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए लगाए जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न बूथों पर और संवेदनशील इलाकों में चार कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पीलीभीत में ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

रिजर्व फोर्स की होगी व्यवस्था
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस महकमे ने रिजर्व फोर्स की व्यवस्था की है. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन वॉर्ड भी बनाया गया है. किसी भी पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे इसी अस्पताल में रखा जाएगा. उनके स्थान पर रिजर्व फोर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी.

2056 बूथों पर तैनात होंगे 8 हजार से अधिक कर्मचारी
मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए 2056 बूथों पर 8,224 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही रिजर्व में भी पोलिंग पार्टियों को रखा जाएगा. किसी भी विपरीत परिस्थितियों में इन पोलिंग पार्टियों की सहायता ली जाएगी. इस पूरे मामले की जानकारी पीलीभीत के वित्त एवं राजस्व के एडीएम अतुल कुमार सिंह ने दी है. एडीएम अतुल सिंह का कहना है कि एक बूथ पर 4 लोगों की पोलिंग पार्टी को भेजा जाएगा. इसमें एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक मतदान अधिकारी द्वितीय और एक मतदान अधिकारी तृतीय होगा.

इसे भी पढ़ें : आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, दर्ज हुआ पहला मुकदमा

पोलिंग पार्टियों और पुलिस टीम को मिलेगी किट
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टियों और पुलिस टीम पर सदस्यों को एक किट उपलब्ध कराई जाएगी. इसका मतदान प्रक्रिया के दौरान अहम रोल होगा. किट में मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. इस किट के साथ ही पोलिंग पार्टियां और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, ताकि पोलिंग पार्टियों और पुलिस टीम को संक्रमण से बचाया जा सके.

कई मजिस्ट्रेट होंगे तैनात
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 87 सेक्टर मजिस्ट्रेट 18 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. साथ ही ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए 83 ARO और जिला पंचायत चुनाव के लिए तीन ARO की जिम्मेदारी तय की गई है. वहीं पूरे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी 8 RO करेंगे.

Last Updated : Apr 11, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.