पीलीभीत : पीलीभीत जिले के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जौनापुरी गांव में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर भीड़ लग गई थी. अफरातफरी होने पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया था. आरोप है कि लाठीचार्ज के दौरान 55 वर्षीय ग्रामीण मिहीलाल की मौत हो गई. घटना के बाद जिलाधिकारी आवास के बाहर ग्रामीण धरना पर बैठ गए. हालांकि अब धरना देने वाले ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. सीओ और एसडीएम के आश्वासन पर यह धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से छीनी गई AK-47 पीलीभीत से बरामद, आरोपी अभी भी फरार
यह है मामला-
दरअसल, सदर तहसील क्षेत्र के जौनापुरी गांव में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर भीड़ लग गई. अफरातफरी होने पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. आरोप है कि लाठीचार्ज के दौरान 55 वर्षीय ग्रामीण मिहीलाल की मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजनों ने जिलाधिकारी आवास के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अविनाश चंद्र मौर्य और सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना की निष्पक्ष जांच के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने दी तहरीर
एसपी पीलीभीत किरीट कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह को दो सिपाहियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. परिजनों की मांग थी कि शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाए. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.