ETV Bharat / state

पीलीभीत में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की जनसभा, कहा, कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी - दूसरे चरण के चुनाव

यूपी में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, वहीं दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार जारी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को पीलीभीत में जनसभा को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 3:15 PM IST

देखें पूरी खबर

पीलीभीत : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जनसभा के दौरान ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम महिलाओं से तीन तलाक कानून का हवाला देकर वोट भी मांगे.



पूरनपुर कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों के लिए काम करती है. केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी की सरकार आने के बाद देश में बदलाव हुआ है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि राम मंदिर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. भारतीय जनता पार्टी हमेशा राम मंदिर को बनवाने की बात करती थी. जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई और यूपी में योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत हुए तो राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी की गई और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बन रहा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले राम मंदिर जनता के हवाले किया जाएगा.



माफ नहीं करेगी जनता : ब्रजेश पाठक ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस बजरंग दल पर बैन लगाने की बता कर रही है, ऐसे में जनता यूपी से लेकर देशभर में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी. मीडिया की तरफ इशारा करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अक्सर हमसे पूछा जाता था कि धारा 370 कब समाप्त होगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद 370 धारा को निष्क्रिय करने का काम किया गया है और आज कश्मीर में भारत का तिरंगा लहरा रहा है. डिप्टी सीएम ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक कानून लाने का हवाला देकर भाजपा को वोट देने की मांग की.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक तरफ हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटे की लूट मची है. लोग आटे को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट व क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं कोरोना वायरस से अब तक हम फ्री दे रहे हैं, ताकि यूपी में कोई भुखमरी से ना मरे. ब्रजेश पाठक ने कहा अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है.

सपा का नारा खाली प्लाट हमारा : समाजवादी पार्टी पर हमलावर हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा की सरकार जब हुआ करती थी तो गुंडे माफिया का राज हुआ करता था. सपा की सरकार का नारा था कि खाली प्लाट हमारा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गुंडे माफिया का राज खत्म किया गया है. गुंडे माफिया या तो जेल में हैं या फिर यूपी छोड़कर भाग गए हैं. ब्रजेश पाठक ने सभा का समापन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हाथ और मजबूत करने हैं तो तीन इंजन की सरकार बनानी पड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के हाथ मजबूत करने की बात कहकर डिप्टी सीएम ने सभा को समाप्त कर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी की हापुड़-मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद जनसभा आज

देखें पूरी खबर

पीलीभीत : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जनसभा के दौरान ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम महिलाओं से तीन तलाक कानून का हवाला देकर वोट भी मांगे.



पूरनपुर कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों के लिए काम करती है. केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी की सरकार आने के बाद देश में बदलाव हुआ है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि राम मंदिर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. भारतीय जनता पार्टी हमेशा राम मंदिर को बनवाने की बात करती थी. जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई और यूपी में योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत हुए तो राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी की गई और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बन रहा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले राम मंदिर जनता के हवाले किया जाएगा.



माफ नहीं करेगी जनता : ब्रजेश पाठक ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस बजरंग दल पर बैन लगाने की बता कर रही है, ऐसे में जनता यूपी से लेकर देशभर में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी. मीडिया की तरफ इशारा करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अक्सर हमसे पूछा जाता था कि धारा 370 कब समाप्त होगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद 370 धारा को निष्क्रिय करने का काम किया गया है और आज कश्मीर में भारत का तिरंगा लहरा रहा है. डिप्टी सीएम ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक कानून लाने का हवाला देकर भाजपा को वोट देने की मांग की.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक तरफ हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटे की लूट मची है. लोग आटे को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट व क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं कोरोना वायरस से अब तक हम फ्री दे रहे हैं, ताकि यूपी में कोई भुखमरी से ना मरे. ब्रजेश पाठक ने कहा अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है.

सपा का नारा खाली प्लाट हमारा : समाजवादी पार्टी पर हमलावर हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा की सरकार जब हुआ करती थी तो गुंडे माफिया का राज हुआ करता था. सपा की सरकार का नारा था कि खाली प्लाट हमारा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गुंडे माफिया का राज खत्म किया गया है. गुंडे माफिया या तो जेल में हैं या फिर यूपी छोड़कर भाग गए हैं. ब्रजेश पाठक ने सभा का समापन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हाथ और मजबूत करने हैं तो तीन इंजन की सरकार बनानी पड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के हाथ मजबूत करने की बात कहकर डिप्टी सीएम ने सभा को समाप्त कर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी की हापुड़-मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद जनसभा आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.