पीलीभीतः थाना बिलसंडा इलाके के कुटरांय गांव से हैरतगंज मामला सामने आया है, जहां तीन दिन पहले दफनाया गया शव कब्र से गायब हो गया. बताया जा रहा है कि पीलिया के कारण किशोरी की मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
मामला थाना बिलसंडा इलाके के कुटरांय गांव का है, जहां तीन दिन पहले अंजलि (15) की पीलिया के चलते मौत हो गई थी. मौत के बाद किशोरी का शव गांव के पास ही जमीन में दफना दिया गया था, लेकिन तीन दिन बाद रविवार सुबह किशोरी के पिता जब कब्र के पास से गुजरे तो कब्र खुदी हुई दिखी.
पढ़ेंः-पीलीभीत: उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद धरने पर बैठे हाजी रियाज अहमद
तीन दिन पहले अंजलि की मौत पीलिया के चलते हो गई थी. बच्ची की मौत के बाद उसे गांव के पास ही दफना दिया गया था. आज सुबह सूचना मिली की बच्ची का शव कब्र से गायब है. मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-प्रवीण मलिक, सीओ