पीलीभीत: फसल में आग लगने के बाद दो जिलों के बीच विवाद हो गया. पीलीभीत और शाहजहांपुर के ग्रामीणों के बीच जमकर झगड़ा शुरू हो गया और इसके साथ कई राउंड फायरिंग भी की गई. आग लगने से 10 बीघा फसल जलकर राख हो गयी. वहीं इस विवाद में घायल हुए लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
आग लगने से हुआ विवाद
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर ग्रंथ में गन्ने और गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने से दो जनपद के ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई और कई राउंड फायरिंग भी हुई. सूचना मिलते ही उप-जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने दूसरे जनपद के लोगों पर फायरिंग कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले में मीरपुर के ग्रामीणों ने शाहजहांपुर के ग्रामीणों पर बीड़ी पीकर फसल में फेंक देने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह, उप-जिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं खनंका चौकी प्रभारी अनुज शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. मारपीट में घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव में खेत में आग लगने के बाद मीरपुर के गांव और शाहजहांपुर के भात्तापुर के रहने वाले कुछ ग्रामीणों के बीच लड़ाई हुई है. पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.
-लल्लन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी