पीलीभीत: जनपद में एक विवाहित ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला पंजीकृत कराया है. महिला ने अपने देवर पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
न्यूरिया थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 26 मई 2014 को कस्बे के ही रहने वाले एक युवक से हुई थी. इसके बाद उसके दो बच्चे हुए. लेकिन, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज में 5 लाख की नकदी और एक कार की डिमांड करने लगे. समय बीतने के साथ ससुराल पक्ष विवाहित को ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. विवाहिता का आरोप है कि जब उसने दहेज ला पाने में असमर्थता जताई तो ससुराल पक्ष के दबाव में पति ने विवाहिता को 17 मार्च 2023 को उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
विवाहित अपने दोनों बच्चों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास में रहने लगी. विवाहित का आरोप है कि 22 सिंतबर को तमंचा लेकर देवर घर में घुस आया और उसके शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद देवर तमंचे के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, शिकायत करने और किसी को बताने पर विवाहिता के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.
इस मामले में तहरीर मिलने के बाद न्यूरिया पुलिस ने आरोपी पति और देवर समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दुष्कर्म व तीन तलाक का मामला पंजीकृत किया है. थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: दुबई से पति ने डॉक्टर पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज में मांगा था 25 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: मथुरा में निकाह के दो महीने बाद चिट्ठी भेज दिया तलाक