पीलीभीत: जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक जन सेवा केंद्र के संचालक से 5 बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक से जल्द ही खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही.
जहानाबाद थाना क्षेत्र के बालपुर पट्टी गांव निवासी मोहन स्वरूप पीलीभीत-बरेली हाईवे के किनारे जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. रविवार की शाम 2 बाइकों पर सवार 5 बदमाश जन सेवा केंद्र पहुंचे थे. इसके बाद बदमाशों ने पैसे निकाले जाने की बात पूछी. संचालक ने आधार कार्ड से पैसा निकालने की बात कही. इसके बाद बदमाश ने बैग से तमंचा निकालकर मोहन से कैश देने की बात कही.
मोहन के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर बाहर खड़े बदमाश तमंचा लेकर दुकान के अंदर घुस गए. यहां दुकान के अंदर मोहन की 9 माह की मासूम बेटी और पत्नी पायल को गन पॉइंट पर ले लिया. इसके साथ ही मारपीट करते हुए विवाहिता के सोने के जेवर और 27 हजार रुपये कैश लूट लिए. साथ ही दहशत फैलाने के लिए जन सेवा केंद्र के अंदर फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके से सभी बदमाश फरार हो गए.
पीड़ित मोहन स्वरूप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर सीओ प्रतीक दहिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया. इसके साथ ही खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम को लगा दिया.
यह भी पढे़ं- मथुरा में 50 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली