पीलीभीत: बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को पेट्रोल पंप के मैनेजर से लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान विरोध करने पर नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप के बुजुर्ग मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, घटना उमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे की बताई जा रही है. यहां एक पेट्रोल पंप के मैनेजर कश्मीर सिंह 291000 रुपये की नकदी लेकर बाइक से घर की ओर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर को घेर लिया और पैसे छीनने लगे. जब कश्मीर सिंह ने विरोध किया तो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू निकालकर कश्मीर सिंह पर हमला बोल दिया. इससे वह घायल हो गए. घटना के बाद अमरिया थाना क्षेत्र के लाहौर गंज इलाके से बाइक सवार बदमाश 291000 रुपये की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
घायल कश्मीर सिंह द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, लूट की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना मिलने के बाद अमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ प्रतीक दहिया भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए. घटना की जानकारी देते हुए अमरिया थाना अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: किराए के मकान में देह व्यापार का आरोप, पुलिस ने 5 महिलाओं समेत छह को हिरासत में लिया