पीलीभीत: जिले में दबंगों ने रंगदारी न मिलने पर एक युवक को तमंचा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. पूरा मामला घटनास्थल के पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी पढ़े-Property Dealer Murder Case : चश्मदीद से आरोपियों ने मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, परिवार दहशत में
बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गा प्रसाद मोहल्ले के रहने वाले हिमांशु शर्मा ने सोमवार शाम पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोज की तरह जिम गया हुआ था. तभी सुदेश और अवधेश नाम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आए और 500 महीने के हिसाब से रंगदारी मांगने लगे. जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने तमंचा निकाल लिया. तमंचा निकालते देख इलाके में अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद भीड़ देखते ही देखते गायब हो गई. खुलेआम दहशत फैलाने के उद्देश्य से तमंचा निकाले जाने की वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामला संज्ञान में आने के बाद बीसलपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-डाक से चिट्ठी भेजकर महिला डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी