ETV Bharat / state

ग्राहक बन पहुंचा युवक सराफा दुकान से 6 सोने की चेन लेकर भागा, भीड़ ने पीट-पीटकर किया बेहोश - पीलीभीत जिला अस्पताल

पीलीभीत में सराफा दुकान (Bullion shop in Pilibhit) पर ग्राहक बनकर पहुंचे एक युवक ने सोने की चेन लेकर भागने लगा. दुकानदार की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़क पुलिस के हवाले कर दिया.

F
F
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 8:06 AM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के एक सराफा दुकान दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने 6 सोने की चेन लेकर भागने लगा. इस दौरान वहां भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथ ही सराफा दुकानदार से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ि
सराफा दुकान में सोने की चेन लूट के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची.

पूरा मामला शनिवार की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रंगीलाल चौराहे का है. यहां सराफा की दुकान पर शाम को अधेड़ महिला बैठी हुई थी. इसी दौरान वहां ग्राहक बनकर पहुंचे एक युवक ने सोने की चेन दिखाने की बात कही. अधेड़ महिला द्वारा सोने की चेन दिखाते ही आरोपी युवक 6 चेन लेकर भागने लगा. महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद भीड़ ने भाग रहे आरोपी युवक को दबोच लिया. इस दौरान भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते आरोपी युवक पिटाई से बेहोश हो गया. इस दौरान आरोपी के पास से एक रामपुरी चाकू भी बरामद हुई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

युवक की पिटाई से बेहोश होने की सूचना पर सीओ सिटी अंशु जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आरोपी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस पूरे मामले में शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सराफा दुकानदार की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं- Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ

यह भी पढे़ं-बच्चे की चाहत में बच्ची के अंग खा कर दी थी दंपति ने हत्या, तीन साल बाद चारों दोषियों को उम्रकैद

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के एक सराफा दुकान दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने 6 सोने की चेन लेकर भागने लगा. इस दौरान वहां भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथ ही सराफा दुकानदार से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ि
सराफा दुकान में सोने की चेन लूट के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची.

पूरा मामला शनिवार की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रंगीलाल चौराहे का है. यहां सराफा की दुकान पर शाम को अधेड़ महिला बैठी हुई थी. इसी दौरान वहां ग्राहक बनकर पहुंचे एक युवक ने सोने की चेन दिखाने की बात कही. अधेड़ महिला द्वारा सोने की चेन दिखाते ही आरोपी युवक 6 चेन लेकर भागने लगा. महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद भीड़ ने भाग रहे आरोपी युवक को दबोच लिया. इस दौरान भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते आरोपी युवक पिटाई से बेहोश हो गया. इस दौरान आरोपी के पास से एक रामपुरी चाकू भी बरामद हुई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

युवक की पिटाई से बेहोश होने की सूचना पर सीओ सिटी अंशु जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आरोपी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस पूरे मामले में शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सराफा दुकानदार की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं- Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ

यह भी पढे़ं-बच्चे की चाहत में बच्ची के अंग खा कर दी थी दंपति ने हत्या, तीन साल बाद चारों दोषियों को उम्रकैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.