पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट है. पहली कोरोना वायरस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका बेटा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला. अब महिला की बेटी और दामाद भी करोना वायरस संदिग्ध निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग में उनको घर से उठाकर आइसोलेशन वार्ड में रखा हुआ है. साथ ही सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें पहली कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से हज की यात्रा करके वापस आई थी. कोरोना वायरस संदिग्ध होने पर उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. महिला के परिवार वालों की भी जांच कराई गई, जिसमें बेटा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस : विश्वभर में तीन अरब से अधिक लोग घरों के अंदर रहने को बाध्य
स्वास्थ विभाग ने कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला के ज्यादा समय तक बेहद करीब रहने वाले बेटी और दामाद को कोरोना वायरस संदिग्ध पाया है. फिलहाल, स्वास्थ विभाग ने बेटी और दामाद को आइसोलेशन वॉर्ड में रख दिया है. सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आ जाने तक बेटी और दामाद को स्वास्थ विभाग अपनी निगरानी में रखे हुए हैं.