ETV Bharat / state

आजमगढ़ में अपहरण के बाद कारोबारी की हत्या; रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद, FIR दर्ज - AZAMGARH NEWS

परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोप, फांसी की सजा की मांग

ETV Bharat
पैसों के लेनदेन में कारोबारी की हत्या (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:12 PM IST

आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र हरई इस्माइलपुर गांव के पास गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर में मंगलवार की सुबह लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मंगलवार की रात परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त राजेश पाठक के रूप में की. वहीं राजेश पाठक (50 वर्ष) के साले ने रुपयों के लेनदेन को लेकर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है.

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर गांव के पास से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर के तरफ मंगलवार की सुबह गुजर रहे ग्रामीणों ने नहर में एक व्यक्ति का शव देखा. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मोहम्मदाबाद थाना और जीयनपुर कोतवाली का बॉर्डर होने की चलते दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शव होने के कारण जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.

रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद: अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मंगलवार की रात लगभग 10 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली गांव निवासी राजेश पाठक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त राजेश पाठक (50 वर्ष) के रूप में की. बुधवार की सुबह बलरामपुर चौकी पर पहुंचे राजेश पाठक के साले राकेश मिश्रा ने बताया कि उनका पैसे के लेनदेन को लेकर किसी से विवाद चल रहा है. 17 फरवरी को उन्हें कुछ लोगों ने पैसे देने के लिए बुलाया था. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और यह गायब हो गए. हम लोग पुलिस के पास भी गए थे. मंगलवार को जब हमें जीयनपुर में लावारिस शव मिलने की सूचना मिली, तो हम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और इन्हें मृत पाया.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ में आई युवती की गला काटकर हत्या, बाथरूम में मिली लाश, कथित पति मौके से फरार - MURDER IN PRAYAGRAJ

राजेश की पत्नी चांदनी ने बताया कि रविंद्र सिंह और हरिकेश चौहान ने मेरे पति से पैसा लिया था. बार-बार पैसा देने के लिए बुलाते थे, लेकिन वापस नहीं देते थे. उस दिन भी उन लोगों ने उन्हें पैसा देने के लिए बुलाया और अपहरण कर हत्या कर दी. हमारी मांग है कि इन लोगों से हमारा पैसा दिलाया जाए और इन्हें फांसी की सजा दी जाए.

एप्लीकेशन वापस लो, जान से मारने की धमकी: परिवार के लोगों की मानें तो राजेश पाठक को जमीन विवाद में दिसंबर 2024 में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. फोन करने वाले ने कहा था कि आहोपट्टी में जिस जमीन के लिए एप्लीकेशन दी है उसे वापस ले लो, जीना चाहते हो की नहींं. इसका ऑडियो भी सामने आया था. इस मामले में उनके द्वारा नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. 17 फरवरी को उन्हें फिर फोन कर बुलाया गया था. तभी से वह गायब थे. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 18 फरवरी को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में उनका शव मिला.

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR: इस मामले में राजेश की पत्नी चांदी ने तीन लोगों के ​खिलाफ नामजद तहरीर नगर कोतवाली में दी. पुलिस ने इस मामले में बृजराज यादव उर्फ बिजली, आहोपट्टी, रविंद्र सिंह, लखुआ जिला बलिया और हरिकेश चौहान निवासी शेखपुरा अहियाई के ​खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 18 फरवरी को जीयनपुर थाना क्षेत्र में शव मिला था. इसकी शिनाख्त पठखौली निवासी राजेश पाठक के रूप में हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.


यह भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, झगड़े के बाद आपा खो बैठा पति - LUCKNOW NEWS

आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र हरई इस्माइलपुर गांव के पास गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर में मंगलवार की सुबह लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मंगलवार की रात परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त राजेश पाठक के रूप में की. वहीं राजेश पाठक (50 वर्ष) के साले ने रुपयों के लेनदेन को लेकर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है.

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर गांव के पास से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर के तरफ मंगलवार की सुबह गुजर रहे ग्रामीणों ने नहर में एक व्यक्ति का शव देखा. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मोहम्मदाबाद थाना और जीयनपुर कोतवाली का बॉर्डर होने की चलते दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शव होने के कारण जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.

रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद: अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मंगलवार की रात लगभग 10 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली गांव निवासी राजेश पाठक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त राजेश पाठक (50 वर्ष) के रूप में की. बुधवार की सुबह बलरामपुर चौकी पर पहुंचे राजेश पाठक के साले राकेश मिश्रा ने बताया कि उनका पैसे के लेनदेन को लेकर किसी से विवाद चल रहा है. 17 फरवरी को उन्हें कुछ लोगों ने पैसे देने के लिए बुलाया था. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और यह गायब हो गए. हम लोग पुलिस के पास भी गए थे. मंगलवार को जब हमें जीयनपुर में लावारिस शव मिलने की सूचना मिली, तो हम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और इन्हें मृत पाया.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ में आई युवती की गला काटकर हत्या, बाथरूम में मिली लाश, कथित पति मौके से फरार - MURDER IN PRAYAGRAJ

राजेश की पत्नी चांदनी ने बताया कि रविंद्र सिंह और हरिकेश चौहान ने मेरे पति से पैसा लिया था. बार-बार पैसा देने के लिए बुलाते थे, लेकिन वापस नहीं देते थे. उस दिन भी उन लोगों ने उन्हें पैसा देने के लिए बुलाया और अपहरण कर हत्या कर दी. हमारी मांग है कि इन लोगों से हमारा पैसा दिलाया जाए और इन्हें फांसी की सजा दी जाए.

एप्लीकेशन वापस लो, जान से मारने की धमकी: परिवार के लोगों की मानें तो राजेश पाठक को जमीन विवाद में दिसंबर 2024 में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. फोन करने वाले ने कहा था कि आहोपट्टी में जिस जमीन के लिए एप्लीकेशन दी है उसे वापस ले लो, जीना चाहते हो की नहींं. इसका ऑडियो भी सामने आया था. इस मामले में उनके द्वारा नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. 17 फरवरी को उन्हें फिर फोन कर बुलाया गया था. तभी से वह गायब थे. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 18 फरवरी को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में उनका शव मिला.

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR: इस मामले में राजेश की पत्नी चांदी ने तीन लोगों के ​खिलाफ नामजद तहरीर नगर कोतवाली में दी. पुलिस ने इस मामले में बृजराज यादव उर्फ बिजली, आहोपट्टी, रविंद्र सिंह, लखुआ जिला बलिया और हरिकेश चौहान निवासी शेखपुरा अहियाई के ​खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 18 फरवरी को जीयनपुर थाना क्षेत्र में शव मिला था. इसकी शिनाख्त पठखौली निवासी राजेश पाठक के रूप में हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.


यह भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, झगड़े के बाद आपा खो बैठा पति - LUCKNOW NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.