ETV Bharat / state

सड़ा हो, गला हो, बसपा का हो, सपा का हो, बस मेरे पास लाइए और भाजपा का कुनबा बढ़ाइए: रजनीकांत - सिर्फ विकास के मुद्दे पर काम किया

पीलीभीत पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि भाजपा का कुनबा बढ़ाइए. इसी क्रम में वे आगे कहते हैं कि सड़ा हो, गला हो, बसपा का हो, सपा का हो, मेरे पास ले आइए और भाजपा का कुनबा बढ़ाइए. उनके इस बयान के बाद सूबे में सियासत गरमा गई है.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 11:43 AM IST

पीलीभीत: आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर यूपी में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी हैं. ऐसे में पीलीभीत पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि भाजपा का कुनबा बढ़ाइए. दरअसल, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी पीलीभीत में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा उन्होंने कहा कि सुनो सड़ा हो, गला हो, सपा का हो बसपा का हो, सपा का हो, प्रभावशाली हो, कोई भी नेता हो, उसको मेरे पास लेकर आइए या जिला अध्यक्ष के पास ले जाइए मैं उसे पार्टी में शामिल कराने की अनुमति दे दूंगा.

हर हाल में भाजपा का कुनबा बढ़ाना है. इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष ने नारा दिया कि आगामी चुनाव में 60 फीसद हमारा है और बाकी 40 में बटवारा है और उसमें भी हमारा है.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी

इसे भी पढ़ें -यूपी में भाजपा के सहाय होंगे राम, मंदिर निर्माण से योगी का पलड़ा भारी !

विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. क्योंकि भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर काम किया है और जनता का विकास किया है. ऐसे में विपक्षी जुमलों के सहारे आगामी चुनाव में सरकार बनाना चाहते हैं, जो उत्तर प्रदेश की जनता होने नहीं देगी.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी

जिले में भाजपा का है सभी सीटों पर कब्जा

पीलीभीत जिले की बात करें तो यहां 4 विधानसभा सीटें हैं. चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने सियासी गढ़ को बचाए रखना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है. यही कारण है कि पार्टी इन सभी सीटों को बचाने के रखने को अभी से ही मैदान में सक्रिय हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर यूपी में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी हैं. ऐसे में पीलीभीत पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि भाजपा का कुनबा बढ़ाइए. दरअसल, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी पीलीभीत में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा उन्होंने कहा कि सुनो सड़ा हो, गला हो, सपा का हो बसपा का हो, सपा का हो, प्रभावशाली हो, कोई भी नेता हो, उसको मेरे पास लेकर आइए या जिला अध्यक्ष के पास ले जाइए मैं उसे पार्टी में शामिल कराने की अनुमति दे दूंगा.

हर हाल में भाजपा का कुनबा बढ़ाना है. इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष ने नारा दिया कि आगामी चुनाव में 60 फीसद हमारा है और बाकी 40 में बटवारा है और उसमें भी हमारा है.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी

इसे भी पढ़ें -यूपी में भाजपा के सहाय होंगे राम, मंदिर निर्माण से योगी का पलड़ा भारी !

विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. क्योंकि भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर काम किया है और जनता का विकास किया है. ऐसे में विपक्षी जुमलों के सहारे आगामी चुनाव में सरकार बनाना चाहते हैं, जो उत्तर प्रदेश की जनता होने नहीं देगी.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी

जिले में भाजपा का है सभी सीटों पर कब्जा

पीलीभीत जिले की बात करें तो यहां 4 विधानसभा सीटें हैं. चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने सियासी गढ़ को बचाए रखना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है. यही कारण है कि पार्टी इन सभी सीटों को बचाने के रखने को अभी से ही मैदान में सक्रिय हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.