पीलीभीत: बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के खननका चौकी के पास कार और टैम्पू की जबरदस्त भिड़ंत होने का मामला सामने आया है. भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
सात की हालत गंभीर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को खननका चौकी के समीप एक कार और टैम्पू की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है.
इलाके में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं कई लोगों को गंभीर हालत होने के चलते उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।