पीलीभीत: जिले के मुख्य डाकघर में घोटाले का मामला सामने आया है. डाकखाने में कार्यरत लिपिक ने 14 लाख 85 हजार रुपये का गबन कर लिया. लिपिक के खिलाफ सहायक डाक अधीक्षक ने सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं आरोपी लिपिक से रिकवरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले प्रधान डाकघर में आशीष कुमार पुत्र चंद्रशेखर वर्मा डाकघर में तैनात था, जिसने पीएलआई और आरपीएलआई का जमा किया हुआ प्रीमियम का, सरकारी हिसाब दर्शाने में बड़ी हेरा फेरी की. लिपिक आशीष कुमार ने सरकारी हिसाब में हेराफेरी करने के लिए जमा की गई कई रसीदों को जबरन निरस्त कर दिया. निरस्त करके जमा किया हुआ 14 लाख 85 हजार रुपये का कूट रचित ढंग से गबन कर लिया.
मामला सामने आते ही डाकघर में हड़कंप मच गया. प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक ने इसकी शिकायत सुनगढ़ी पुलिस में की, जिस पर आरोपी लिपिक के खिलाफ गबन की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आरोपी लिपिक आशीष पर शासन स्तर से रिकवरी के आदेश भी दिए गए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के सहायक डाक अधीक्षक द्वारा अपने ही कर्मचारी के खिलाफ गबन की तहरीर दी गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.