ETV Bharat / state

पीलीभीत: जारी नियमों के साथ शुरू होंगी CHC-PHC की OPD सेवाएं - ओपीडी सेवाएं शुरू

पीलीभीत जिले में सीएमओ ने सभी सीएचसी-पीएचसी को खोलने की अनुमति दे दी है. इसके लिए प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देशों के अनुसार सीएचसी-पीएचसी को कथित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

सीएचसी की ओपीडी सेवाएं शुरू
सीएचसी की ओपीडी सेवाएं शुरू
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:07 PM IST

पीलीभीत: अनलॉक-1 शुरू होने के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी फिर से चालू कर दी गई है. बता दें कि कोरोना के चलते जिले की सभी सीएचसी-पीएचसी में मरीजों को देखने पर ओपीडी की रोक लगा दी गई थी.

संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अग्रवाल के आदेश पर जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर ओपीडी चालू करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पीएचसी और सीएचसी में सुरक्षा मानकों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें फर्श, दीवारें, फर्नीचर, दरवाजे, हैंडल आदि को हाइपोक्लोराइट घोल से अनियमित साफ किया जाएगा. साथ ही मरीजों के सहयोगी के रूप में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अस्पतालों में कोविड-19 के बचाव संबंधी आईईसी सामग्री प्रदर्शित की जाएंगी.

पीएचसी और सीएचसी के लिए ये नियम-

  • स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले व्यक्तियों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • एक मरीज के साथ मात्र एक तीमारदार को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
  • मरीज व उसके साथ के तीमारदार को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • स्वास्थ्य केंद्र पर जुकाम, बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों का पृथक कक्ष में जांच व इलाज किया जाएगा.
  • पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनाने वाले व्यक्ति को मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग करना अनिवार्य होगा.

नियमों के पालन करने के आदेश
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीवी राम ने बताया कि जिला अस्पताल के बाद अब सभी सीएचसी और पीएचसी को खोलने के आदेश दिए गए हैं. इनके ओपीडी में कई नियमों के आधार पर संक्रमण से बचने के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है.

पीलीभीत: अनलॉक-1 शुरू होने के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी फिर से चालू कर दी गई है. बता दें कि कोरोना के चलते जिले की सभी सीएचसी-पीएचसी में मरीजों को देखने पर ओपीडी की रोक लगा दी गई थी.

संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अग्रवाल के आदेश पर जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर ओपीडी चालू करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पीएचसी और सीएचसी में सुरक्षा मानकों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें फर्श, दीवारें, फर्नीचर, दरवाजे, हैंडल आदि को हाइपोक्लोराइट घोल से अनियमित साफ किया जाएगा. साथ ही मरीजों के सहयोगी के रूप में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अस्पतालों में कोविड-19 के बचाव संबंधी आईईसी सामग्री प्रदर्शित की जाएंगी.

पीएचसी और सीएचसी के लिए ये नियम-

  • स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले व्यक्तियों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • एक मरीज के साथ मात्र एक तीमारदार को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
  • मरीज व उसके साथ के तीमारदार को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • स्वास्थ्य केंद्र पर जुकाम, बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों का पृथक कक्ष में जांच व इलाज किया जाएगा.
  • पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनाने वाले व्यक्ति को मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग करना अनिवार्य होगा.

नियमों के पालन करने के आदेश
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीवी राम ने बताया कि जिला अस्पताल के बाद अब सभी सीएचसी और पीएचसी को खोलने के आदेश दिए गए हैं. इनके ओपीडी में कई नियमों के आधार पर संक्रमण से बचने के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.