ETV Bharat / state

पीलीभीत: 155 ग्रामीणों पर वन विभाग और पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में 2 दिन पहले 48 घंटे में 3 लोगों पर बाघिन ने हमला कर दिया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन चौकी को आग के हवाले कर पुलिस के साथ हाथापाई भी की थी. जिसमें वन विभाग व पुलिस ने 30 नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

pilibhit news
वन चौकी जलाने पर ग्रामीणों पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:56 PM IST

पीलीभीत: जिले में टाइगर रिजर्व इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. टाइगर रिजर्व की माला रेंज में बीते 2 दिन पहले हुए टाइगर अटैक में एक ग्रामीण की मौत हो जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वन चौकी को आग के हवाले कर दिया. साथ ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई. जिसके बाद वन चौकी जलाने, कार्यालय में तोड़फोड़ और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से मारपीट करने को लेकर वन विभाग और पुलिस ने 30 नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच हुआ है.

ग्रामीणों ने वन चौकी को किया आग के हवाले
दरअसल, जिले में टाइगर रिजर्व की माला रेंज में पिछले कई दिनों से लगातार बाघों की चहल कदमी देखने को मिल रही थी. जिसके बाद पिछले 2 दिन पहले 48 घंटे में 3 लोगों पर बाघिन ने हमला कर दिया. जिसमें 2 ग्रामीण घायल हो गए जबकि एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण माला रेंज से सटी गोयल कॉलोनी का रहने वाला था. जब बाघिन ने उस पर हमला किया तब वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीण की मौत हो जाने से ग्रामीणों ने गुस्से में आकर माला रेंज की वन चौकी और माला रेंजर ऑफिस में आग लगा दी. वहां खड़े सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ की.

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों ने मारपीट और गाली गलौज की, पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस और वन विभाग ने ग्रामीणों पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें वन विभाग ने ग्रामीणों पर मुकदमा वन चौकी जलाने, मारपीट, कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर लिखवाया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर मौजूद पुलिस से मारपीट गाली-गलौज करने पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें 30 लोग नामजद और 125 लोग अज्ञात हैं. पुलिस लगातार लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही

बाघिन के हमले में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन चौकी में आग लगाई. रेंजर ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की, मारपीट की. जिसको लेकर 30 लोगों के खिलाफ नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- नवीन खंडेलवाल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर

पीलीभीत: जिले में टाइगर रिजर्व इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. टाइगर रिजर्व की माला रेंज में बीते 2 दिन पहले हुए टाइगर अटैक में एक ग्रामीण की मौत हो जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वन चौकी को आग के हवाले कर दिया. साथ ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई. जिसके बाद वन चौकी जलाने, कार्यालय में तोड़फोड़ और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से मारपीट करने को लेकर वन विभाग और पुलिस ने 30 नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच हुआ है.

ग्रामीणों ने वन चौकी को किया आग के हवाले
दरअसल, जिले में टाइगर रिजर्व की माला रेंज में पिछले कई दिनों से लगातार बाघों की चहल कदमी देखने को मिल रही थी. जिसके बाद पिछले 2 दिन पहले 48 घंटे में 3 लोगों पर बाघिन ने हमला कर दिया. जिसमें 2 ग्रामीण घायल हो गए जबकि एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण माला रेंज से सटी गोयल कॉलोनी का रहने वाला था. जब बाघिन ने उस पर हमला किया तब वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीण की मौत हो जाने से ग्रामीणों ने गुस्से में आकर माला रेंज की वन चौकी और माला रेंजर ऑफिस में आग लगा दी. वहां खड़े सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ की.

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों ने मारपीट और गाली गलौज की, पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस और वन विभाग ने ग्रामीणों पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें वन विभाग ने ग्रामीणों पर मुकदमा वन चौकी जलाने, मारपीट, कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर लिखवाया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर मौजूद पुलिस से मारपीट गाली-गलौज करने पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें 30 लोग नामजद और 125 लोग अज्ञात हैं. पुलिस लगातार लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही

बाघिन के हमले में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन चौकी में आग लगाई. रेंजर ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की, मारपीट की. जिसको लेकर 30 लोगों के खिलाफ नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- नवीन खंडेलवाल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.