ETV Bharat / state

जाम लगाने और एंबुलेंस क्षतिग्रस्त करने पर मुकदमा दर्ज

पीलीभीत जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर गांव वालों ने जमकर हंगामा किया था. इसके बाद बरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

अंतिम संस्कार को लेकर गांव वालों ने जमकर किया बवाल
अंतिम संस्कार को लेकर गांव वालों ने जमकर किया बवाल
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:30 PM IST

पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर हुए बवाल के मामले में बरखेड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन और शव वाहन को नुकसान पहुंचाने का मामला बरखेड़ा थाना पुलिस ने दर्ज किया है.

आमडार गांव का रहने वाला एक युवक बीते दिनों मारपीट के दौरान घायल हो गया था. युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लेकर पहुंची, तो गांव में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई और शव को घर ले जाने की बात करने लगी. इसको लेकर मौके पर गांव के लोगों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया.

उपनिरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज

पूरे मामले में बरखेड़ा पुलिस ने उपनिरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ जाम लगाने, रास्ता अवरुद्ध करने और शव वाहन को क्षति पहुंचाने के साथ कोविड-19 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है.

गांव के बाहर हुआ अंतिम संस्कार

शव का अंतिम संस्कार पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में गांव के बाहर खेत में कराया गया. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया ध्यान रखा गया. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात थी. मामले की जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष वीरेश कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना जानलेवा है ! ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक 'लॉक'

पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर हुए बवाल के मामले में बरखेड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन और शव वाहन को नुकसान पहुंचाने का मामला बरखेड़ा थाना पुलिस ने दर्ज किया है.

आमडार गांव का रहने वाला एक युवक बीते दिनों मारपीट के दौरान घायल हो गया था. युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लेकर पहुंची, तो गांव में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई और शव को घर ले जाने की बात करने लगी. इसको लेकर मौके पर गांव के लोगों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया.

उपनिरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज

पूरे मामले में बरखेड़ा पुलिस ने उपनिरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ जाम लगाने, रास्ता अवरुद्ध करने और शव वाहन को क्षति पहुंचाने के साथ कोविड-19 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है.

गांव के बाहर हुआ अंतिम संस्कार

शव का अंतिम संस्कार पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में गांव के बाहर खेत में कराया गया. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया ध्यान रखा गया. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात थी. मामले की जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष वीरेश कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना जानलेवा है ! ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक 'लॉक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.