ETV Bharat / state

पुलिस से अभद्रता मामले में 7 नामजद समेत 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज - अमरिया ब्लॉक

पीलीभीत जिले में पुलिस से अभद्रता के मामले में 7 नामजद समेत 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और बलवा जैसी धाराओं में आरोपी बनाया गया है.

pooranpur kotwali
60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 12:59 PM IST

पीलीभीत : मतदान के दौरान पुलिस कर्मियों से अभद्रता और पथराव के मामले में उपद्रव करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सिपाही की ओर से गांव के ही रहने वाले 7 नामजद और 60 अज्ञात लोगों को पथराव, सरकारी कार्य में बाधा और बलवा जैसी धाराओं में आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंजरिया गांव में सोमवार को मतदान के दौरान 2 प्रत्याशियों में विवाद हो गया था. एक प्रत्याशी के सिपाही से बातचीत करने पर दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगा दिया. कुछ देर बाद देखते ही देखते भीड़ लाठी-डंडे लेकर मतदान केंद्र पर पहुंची और कॉन्स्टेबल को दौड़ा लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में पथराव हुआ. इस मामले में 2 दिन बाद कॉन्स्टेबल बृजेश की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया है कि सिपाही की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी रोककर दबंगों ने की अभद्रता, तीन गिरफ्तार

अमरिया ब्लॉक में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अमित कुमार मिश्रा को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई थी. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सोमवार देर रात जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कल्याणपुर चक्रतीर्थ से कार से वापस लौट रहे थे, तभी अज्ञात दबंगों ने कार को रोककर अभद्रता करने लगे और गाली गलौज की मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. बमुश्किल जब सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद कर्मचारियों ने शोर शराबा किया तो ग्रामीणों ने दबंगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ दबंग मौका पाकर फरार भी हो गए.

ये भी पढ़ें: अपनों ने छोड़ा साथ, मदद को आगे आए कोरोना योद्धा राजेश

सेक्टर मजिस्ट्रेट से तहरीर मिलने के बाद जहानाबाद थाना पुलिस ने तीन नामजद व 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले पर जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया है कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.

पीलीभीत : मतदान के दौरान पुलिस कर्मियों से अभद्रता और पथराव के मामले में उपद्रव करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सिपाही की ओर से गांव के ही रहने वाले 7 नामजद और 60 अज्ञात लोगों को पथराव, सरकारी कार्य में बाधा और बलवा जैसी धाराओं में आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंजरिया गांव में सोमवार को मतदान के दौरान 2 प्रत्याशियों में विवाद हो गया था. एक प्रत्याशी के सिपाही से बातचीत करने पर दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगा दिया. कुछ देर बाद देखते ही देखते भीड़ लाठी-डंडे लेकर मतदान केंद्र पर पहुंची और कॉन्स्टेबल को दौड़ा लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में पथराव हुआ. इस मामले में 2 दिन बाद कॉन्स्टेबल बृजेश की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया है कि सिपाही की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी रोककर दबंगों ने की अभद्रता, तीन गिरफ्तार

अमरिया ब्लॉक में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अमित कुमार मिश्रा को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई थी. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सोमवार देर रात जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कल्याणपुर चक्रतीर्थ से कार से वापस लौट रहे थे, तभी अज्ञात दबंगों ने कार को रोककर अभद्रता करने लगे और गाली गलौज की मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. बमुश्किल जब सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद कर्मचारियों ने शोर शराबा किया तो ग्रामीणों ने दबंगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ दबंग मौका पाकर फरार भी हो गए.

ये भी पढ़ें: अपनों ने छोड़ा साथ, मदद को आगे आए कोरोना योद्धा राजेश

सेक्टर मजिस्ट्रेट से तहरीर मिलने के बाद जहानाबाद थाना पुलिस ने तीन नामजद व 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले पर जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया है कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.