ETV Bharat / state

बीजेपी नेता का विवादित बयान, बोले- राहुल गांधी को मूर्ख कहूंगा तो ये मूर्खों का अपमान होगा - up news in hindi

पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलशन आनंद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी के लिए मूर्ख शब्द का इस्तेमाल किया तो यह मूर्खों का अपमान होगा.

calling rahul gandhi fool would be insult to fools says bjp assembly incharge gulshan anand in pilibhit
calling rahul gandhi fool would be insult to fools says bjp assembly incharge gulshan anand in pilibhit
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 5:27 PM IST

पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है. सम्मेलन के पहले चरण में पीलीभीत विधानसभा में शनिवार को यह सम्मेलन आयोजित किया गया. यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलशन आनंद ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के लिए कहा कि अगर उनके लिए मूर्ख शब्द का इस्तेमाल किया जाए तो यह मूर्खों का अपमान होगा.

सवालों का जवाब देते बीजेपी विधानसभा प्रभारी गुलशन आनंद
पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. वहीं विधानसभा प्रभारी गुलशन आनंद भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां बीजेपी नेताओं ने पार्टी की उपलब्धियां कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताईं.
पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
पीलीभीत शहर विधानसभा के प्रभारी गुलशन आनंद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब कश्मीरी पंडितों पर सबसे ज्यादा अन्याय हुआ. कश्मीर की आधी से ज्यादा समस्याओं के कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कश्मीरी पंडितों की समस्याओं की बात करना सिर्फ ढोंग है. पहले लोग संता-बंता के चुटकुले सुनकर हंसा करते थे, वो अब राहुल गांधी की बातों पर हंसते हैं. बीजेपी नेता गुलशन आनंद ने कहा कि अगर राहुल गांधी को मूर्ख कहूंगा तो मूर्ख नाराज हो जाएंगे. गुलशन आनंद ने कहा कि पप्पू तभी पास होगा, जब एग्जाम देगा.ये भी पढ़ें- सावधान ! 'उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड' फर्जी है, नौकरी के झांसे में न आएं


प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर मुद्दे पर काम किया है चाहे सड़क का मुद्दा हो या फिर बिजली पानी की समस्या हो. बीजेपी सरकार ने आम लोगों की समस्याओं को समझ कर कुछ ही दिनों के अंदर एक बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश के अंदर किया. ऐसे में बीजेपी के कामों का कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी को हराने के लिए तमाम अन्य पार्टियां एकजुट होने की तैयारी कर रही हैं.

पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है. सम्मेलन के पहले चरण में पीलीभीत विधानसभा में शनिवार को यह सम्मेलन आयोजित किया गया. यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलशन आनंद ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के लिए कहा कि अगर उनके लिए मूर्ख शब्द का इस्तेमाल किया जाए तो यह मूर्खों का अपमान होगा.

सवालों का जवाब देते बीजेपी विधानसभा प्रभारी गुलशन आनंद
पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. वहीं विधानसभा प्रभारी गुलशन आनंद भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां बीजेपी नेताओं ने पार्टी की उपलब्धियां कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताईं.
पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
पीलीभीत शहर विधानसभा के प्रभारी गुलशन आनंद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब कश्मीरी पंडितों पर सबसे ज्यादा अन्याय हुआ. कश्मीर की आधी से ज्यादा समस्याओं के कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कश्मीरी पंडितों की समस्याओं की बात करना सिर्फ ढोंग है. पहले लोग संता-बंता के चुटकुले सुनकर हंसा करते थे, वो अब राहुल गांधी की बातों पर हंसते हैं. बीजेपी नेता गुलशन आनंद ने कहा कि अगर राहुल गांधी को मूर्ख कहूंगा तो मूर्ख नाराज हो जाएंगे. गुलशन आनंद ने कहा कि पप्पू तभी पास होगा, जब एग्जाम देगा.ये भी पढ़ें- सावधान ! 'उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड' फर्जी है, नौकरी के झांसे में न आएं


प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर मुद्दे पर काम किया है चाहे सड़क का मुद्दा हो या फिर बिजली पानी की समस्या हो. बीजेपी सरकार ने आम लोगों की समस्याओं को समझ कर कुछ ही दिनों के अंदर एक बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश के अंदर किया. ऐसे में बीजेपी के कामों का कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी को हराने के लिए तमाम अन्य पार्टियां एकजुट होने की तैयारी कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.