ETV Bharat / state

प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर प्रेमी ने दी जान - bisalpur police station in pilibhit

यूपी के पीलीभीत में प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय हो जाने से आहत प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से कुछ समय पहले युवक ने फेसबुक पर वीडियो भी बनाकर पोस्ट किया, जिसमें उसने दुनिया छोड़कर जाने की बात कही.

पीलीभीत
पीलीभीत
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:27 PM IST

पीलीभीतः जिले में प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय हो जाने से आहत प्रेमी ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फांसी लगाने से कुछ समय पहले युवक ने फेसबुक पर वीडियो भी बनाकर पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी गलतियों का हवाला देते हुए दुनिया छोड़कर जाने और अपने अंतिम दिन होने की बात कही. हालांकि फेसबुक से अब यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है.

आत्महत्या से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चुटकुना निवासी भूपेन्द्र (22) का प्रेम प्रसंग उसके भाई की ससुराल में किसी युवती से चल रहा था. जिसकी शादी तय होने की खबर मिलने के बाद मंगलवार को भूपेंद्र ने फंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फांसी लगाने से कुछ समय पहले भूपेंद्र ने फेसबुक पर वीडियो बनाकर पोस्ट की थी.

यह भी पढ़ें-पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या की आशंका

दुनिया में आज अंतिम दिन...
वीडियो में भूपेंद्र ने कहा कि वह कई गलतियां कर चुका है, इसलिए दुनिया छोड़कर जा रहा है. आज उसका अंतिम दिन है. वीडियो में उसने प्यार न करने की चेतावनी भी दी है. फेसबुक पर यह वीडियो काफी देर तक वायरल होती रही लेकिन बाद में वीडियो उसके अकाउंट से डिलीट कर दी गई. घरवालों ने आनन-फानन में मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह का कहना है कि इस मामले की सूचना नहीं है. सूचना मिलती हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीतः जिले में प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय हो जाने से आहत प्रेमी ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फांसी लगाने से कुछ समय पहले युवक ने फेसबुक पर वीडियो भी बनाकर पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी गलतियों का हवाला देते हुए दुनिया छोड़कर जाने और अपने अंतिम दिन होने की बात कही. हालांकि फेसबुक से अब यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है.

आत्महत्या से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चुटकुना निवासी भूपेन्द्र (22) का प्रेम प्रसंग उसके भाई की ससुराल में किसी युवती से चल रहा था. जिसकी शादी तय होने की खबर मिलने के बाद मंगलवार को भूपेंद्र ने फंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फांसी लगाने से कुछ समय पहले भूपेंद्र ने फेसबुक पर वीडियो बनाकर पोस्ट की थी.

यह भी पढ़ें-पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या की आशंका

दुनिया में आज अंतिम दिन...
वीडियो में भूपेंद्र ने कहा कि वह कई गलतियां कर चुका है, इसलिए दुनिया छोड़कर जा रहा है. आज उसका अंतिम दिन है. वीडियो में उसने प्यार न करने की चेतावनी भी दी है. फेसबुक पर यह वीडियो काफी देर तक वायरल होती रही लेकिन बाद में वीडियो उसके अकाउंट से डिलीट कर दी गई. घरवालों ने आनन-फानन में मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह का कहना है कि इस मामले की सूचना नहीं है. सूचना मिलती हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.