पीलीभीत: पूरनपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो सड़कों पर आंदोलन होगा.
जानकारी देते भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि लखीमपुर की घटना के बाद जब संयुक्त मोर्चे के तमाम पदाधिकारी शोक प्रकट करने लखीमपुर जा रहे थे तो जिला प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया. कड़े परिश्रम और लंबे सफर के बाद आखिरकार वो लखीमपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इतना सब करने के बाद भी नेता जनता को कुचलेंगे. मंत्री का बेटा ही नहीं बल्कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री खुद दोषी हैं और सहयोगी भी दोषी हैं. इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां तमाम नेताओं को रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए. उन्हें भी 6 जगह बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. वहीं बिना रोक-टोक के राकेश टिकैत लखीमपुर पहुंच गए और पूरे मामले में समझौता करा दिया.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड: CCTV में बेजान शरीर को ले जाते दिखे आरोपी पुलिसकर्मी
गुरनाम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को 9 अक्टूबर तक का समय गिरफ्तारी के लिए दिया गया है. 9 अक्टूबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो किसान यूनियन सभी धर्मों के साथ 12 तारीख को इनके भोग में शामिल होकर, भोग का प्रोग्राम सड़कों पर आयोजित करके आवाज उठाएगी.