पीलीभीत: बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंगरौली निवासी राम बहादुर मिश्रा ने बीजेपी विधायक के गनर चंद्रमणि पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. राम बहादुर मिश्रा ने गनर चंद्रमणि के ऊपर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी.
पैसों का है मामला
रामबहादुर ने बताया कि चंद्रमणि ने मुझसे 1 लाख 45 हजार रुपए उधार लिए थे. बहुत दिनों से चंद्रमणि रुपये वापस नहीं दे रहा था. जब चंद्रमणि से रुपये मांगने जाते तो वह बीजेपी सरकार व विधायके के गनर का रौब दिखाते हुए पैसे न लौटाने की बात कहता.
गनर ने की तोड़फोड़
रामबहादुर ने बताया कि शुक्रवार को चंद्रमणि से जब फिर से पैसे मांगे तो चंद्रमणि ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
विधायक ने एसपी से की शिकायत
थाने से सूचना बीजेपी विधायक को हुई तो विधायक ने गनर की शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित से की. मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने सिपाही चंद्रमणि को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है.