पीलीभीत: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर से बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है. एडीएम कार्यालय के पीछे बने जनरेटर कक्ष में रखे बैटरी को चोर कक्ष का ताला तोड़कर चुरा ले गए. मामले में सदर कोतवाली में मुकदमा लिख दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी में नहीं दिखा चोर
- सुरक्षा व्यवस्था की बात करने वाली पीलीभीत पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
- इस बार चोरों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर को ही निशाना बना लिया.
- चोरों ने कलेकट्रेट परिसर में एडीएम कार्यालय के पीछे जनरेटर कक्ष में रखे बैटरियों को ही चोरी कर लिया.
- चर्चा तब तेज हो गई जब कलेकट्रेट परिसर में लगे कैमरे में बैटरी ले जाता हुआ कोई चोर दिखाई नहीं दिया.
- पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत में कोतवाल के सिर पर चढ़ बैठा बंदर, वीडियो वायरल
सूचना मिलो थी कि कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम कार्यालय के पीछे बने जनरेटर कक्ष से 2 बैटरियां चोरी हो गए हैं. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-धर्मसिंह मर्छल, सिटी सीओ