पीलीभीत: जनपद के थाना पूरनपुर के ग्राम टंडोला में बाहर से आए लोगों की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गांव के कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया. दबंगों ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी और हाथापाई की.
दबंगों ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ की बदसलूकी
मामला थाना पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम टंडोला का है, जहां पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई थी. वो गांव में बाहर से आए लोगों की जांच करने पहुंची थीं.
इस दौरान गांव के कुछ दबंगों ने जांच करने पहुंची टीम पर हमला कर दिया और महिलाओं के साथ अभद्रता की. साथ ही एक आशा कार्यकर्ता की नातिन के साथ छेड़छाड़ भी की.
फरार दबंगों की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस फरार दबंगों की तलाश कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण करने गई थी. उनके ऊपर हमला किया गया, थाना पूरनपुर में जाकर पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
- डॉ. छत्रपाल, प्रभारी चिकित्सक