पीलीभीत: जिले के थाना बीसलपुर में डॉयल 100के पुलिसकर्मियों पर बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग कर दिया और मौके से फरार हो गए, जिसमें एक आरोपी को पकड़ लिया गया है.
डॉयल 100 पुलिसकर्मियों पर दो लोगों ने की फायरिंग
- डॉयल 100 के चालक कृष्ण कुमार अपने सहयोगी के साथ सोमवार की रात करीब 9 बजे बरेली बस अड्डे के पास होटल में खाना खा रहे थे.
- होटल से निकलने के बाद कृष्ण कुमार पर बाइक सवार दो युवकों ने तमंचे से पुलिस वालों पर लिए फायरिंग कर दिया.
- दोनों फायरिंग से पुलिसकर्मी अपनी जान बचाते हुए भागे, उसी दौरान इलाके में दहशत मच गई.
- जिससे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा एक युवक को धरदबोचा गया, वहीं दूसरा युवक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया.
- जिस पर बीसलपुर कोतवाली के क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक के आदेश पर धारा 353/307 और 3/25 A ACT धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं.